ETV Bharat / state

हजारीबाग के किसान का बेटा बना स्टेट थर्ड टॉपर, जबकि गिरिडीह की बेटी बनी चौथी टॉपर - JAC 12TH SCIENCE TOPPER

हजारीबाग के बड़कागांव के छात्र ने 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है.

JAC 12TH SCIENCE TOPPER
परिजनों के साथ टॉपर किशोर कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2025 at 6:20 PM IST

Updated : May 31, 2025 at 7:47 PM IST

4 Min Read

हजारीबाग: जिले का बड़कागांव रत्नगर्भा है. एक ओर जहां बड़कागांव देश को कोयला उपलब्ध करा रहा है. वहीं दूसरी ओर यहां के छात्र भी पूरे राज्य भर में अपना परचम लहरा रहे हैं. जिले के एक किसान के बेटा ने पूरे राज्य में विज्ञान संकाय में तीसरा स्थान लाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. किशोर कुमार ने बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि गांव के स्कूल में भी पढ़ाई करके पूरे राज्य भर में कीर्तिमान स्थापित किया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने कोचिंग या ट्यूशन भी नहीं ली.

कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किए गए हर काम का परिणाम सकारात्मक होता है. इस बात को बड़कागांव के रहने वाले किशोर कुमार ने साबित कर दिया है. उसने जैक बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान विषय में राज्य में तीसरा स्थान लाकर इतिहास रच दिया. किशोर कुमार बेहद गरीब परिवार से तालुक रखते हैं. उसके पिता किसान हैं. खेती करके ही पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं. मां घर का काम करती हैं.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

अभाव भरे जीवन में किशोर कुमार ने यह बता दिया कि ईमानदारी से पढ़ाई किया जाए तो कामयाबी कदम चूमती है. किशोर कुमार की इस उपलब्धि पर बड़कागांव समेत हजारीबाग का नाम राज्य भर में रोशन हो रहा है. किशोर आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं. उन्होंने जेईई मेंस में 96 प्रतिशत अंक भी हासिल किया है. वे जेईई एडवांस परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

किशोर से एक बड़ी बहन और एक उससे छोटी बहन है. किशोर की सफलता पर परिवार के साथ गांव के लोग भी काफी खुश दिख रहे हैं. किशोर बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा है. वो अपनी पढ़ाई-लिखाई में शुरू से अव्वल रहा है. हमेशा स्कूल में पहला स्थान प्राप्त करता था. राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर घर परिवार को गौरवान्वित कर दिया है. उनके पिता कहते हैं कि पुत्र के परिश्रम का परिणाम सामने आया है.

अपनी सफलता को लेकर जानकारी देते साक्षी गुप्ता (ईटीवी भारत)

गिरिडीह की साक्षी बनी फोर्थ टॉपर

गिरिडीह की छात्रा साक्षी ने 473 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही साक्षी गिरिडीह जिला की टॉपर भी बनी हैं. साक्षी की इस सफलता से उसके परिवार एवं पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. साक्षी की इस सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और बच्चे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

JAC 12TH SCIENCE TOPPER
साइंस में चौथा टॉपर बनी साक्षी गुप्ता (ईटीवी भारत)


साक्षी गुप्ता जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत छोटकी खरगडीहा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा है. उनके पिता एक व्यापारी हैं. साक्षी गुप्ता ने बताया कि वह पढ़ लिख कर आईएएस बनना चाहती हैं. उसका उद्देश्य भविष्य में देश और समाज की सेवा करना है. साक्षी ने बताया कि उसने परीक्षा की तैयारी बहुत मेहनत और लगन से की थी.

JAC 12TH SCIENCE TOPPER
साक्षी के माता-पिता मिठाई खिलाते हुए (ईटीवी भारत)

उसकी पढ़ाई में स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों के अलावा माता-पिता ने भरपूर सहयोग किया है. उसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता के सहयोग और अपनी मेहनत को दिया है. साक्षी ने कहा अगर सच्चे मन और लगन से प्रयास किया जाए तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है. उन्होंने कहा मेहनत कर लड़कियां भी ऊंचा से ऊंचा मकाम हासिल कर सकती हैं.

साक्षी के पिता दिनेश कुमार ने कहा यह उनके परिवार के लिए गर्व की बात है. बेटी की सफलता से परिवार का मान बढ़ा है. उन्होंने बताया कि साक्षी शुरू से ही मेधावी छात्र रही है. वह पढ़ाई के प्रति लगनशील रही है और हमेशा अपने क्लास में टॉप करती आई है. उन्होंने कहा साक्षी अपनी उच्च शिक्षा के लिए जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेगी वह सहयोग करेंगे. साथ ही जिस क्षेत्र में वह अपना करियर बनाना चाहेगी पूरा परिवार हमेशा साथ खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें- JAC 12th Result: जैक ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

रांची की तहरीन फातिमा मैट्रिक रिजल्ट में बनीं जिला टॉपर, डीसी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में हजारीबाग की डॉली बनीं टॉपर, 93.8% अंक लाकर रचा इतिहास

हजारीबाग: जिले का बड़कागांव रत्नगर्भा है. एक ओर जहां बड़कागांव देश को कोयला उपलब्ध करा रहा है. वहीं दूसरी ओर यहां के छात्र भी पूरे राज्य भर में अपना परचम लहरा रहे हैं. जिले के एक किसान के बेटा ने पूरे राज्य में विज्ञान संकाय में तीसरा स्थान लाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. किशोर कुमार ने बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि गांव के स्कूल में भी पढ़ाई करके पूरे राज्य भर में कीर्तिमान स्थापित किया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने कोचिंग या ट्यूशन भी नहीं ली.

कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किए गए हर काम का परिणाम सकारात्मक होता है. इस बात को बड़कागांव के रहने वाले किशोर कुमार ने साबित कर दिया है. उसने जैक बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान विषय में राज्य में तीसरा स्थान लाकर इतिहास रच दिया. किशोर कुमार बेहद गरीब परिवार से तालुक रखते हैं. उसके पिता किसान हैं. खेती करके ही पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं. मां घर का काम करती हैं.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

अभाव भरे जीवन में किशोर कुमार ने यह बता दिया कि ईमानदारी से पढ़ाई किया जाए तो कामयाबी कदम चूमती है. किशोर कुमार की इस उपलब्धि पर बड़कागांव समेत हजारीबाग का नाम राज्य भर में रोशन हो रहा है. किशोर आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं. उन्होंने जेईई मेंस में 96 प्रतिशत अंक भी हासिल किया है. वे जेईई एडवांस परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

किशोर से एक बड़ी बहन और एक उससे छोटी बहन है. किशोर की सफलता पर परिवार के साथ गांव के लोग भी काफी खुश दिख रहे हैं. किशोर बचपन से ही प्रतिभाशाली रहा है. वो अपनी पढ़ाई-लिखाई में शुरू से अव्वल रहा है. हमेशा स्कूल में पहला स्थान प्राप्त करता था. राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर घर परिवार को गौरवान्वित कर दिया है. उनके पिता कहते हैं कि पुत्र के परिश्रम का परिणाम सामने आया है.

अपनी सफलता को लेकर जानकारी देते साक्षी गुप्ता (ईटीवी भारत)

गिरिडीह की साक्षी बनी फोर्थ टॉपर

गिरिडीह की छात्रा साक्षी ने 473 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही साक्षी गिरिडीह जिला की टॉपर भी बनी हैं. साक्षी की इस सफलता से उसके परिवार एवं पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. साक्षी की इस सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और बच्चे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

JAC 12TH SCIENCE TOPPER
साइंस में चौथा टॉपर बनी साक्षी गुप्ता (ईटीवी भारत)


साक्षी गुप्ता जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत छोटकी खरगडीहा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा है. उनके पिता एक व्यापारी हैं. साक्षी गुप्ता ने बताया कि वह पढ़ लिख कर आईएएस बनना चाहती हैं. उसका उद्देश्य भविष्य में देश और समाज की सेवा करना है. साक्षी ने बताया कि उसने परीक्षा की तैयारी बहुत मेहनत और लगन से की थी.

JAC 12TH SCIENCE TOPPER
साक्षी के माता-पिता मिठाई खिलाते हुए (ईटीवी भारत)

उसकी पढ़ाई में स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों के अलावा माता-पिता ने भरपूर सहयोग किया है. उसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता के सहयोग और अपनी मेहनत को दिया है. साक्षी ने कहा अगर सच्चे मन और लगन से प्रयास किया जाए तो निश्चित रूप से सफलता मिलती है. उन्होंने कहा मेहनत कर लड़कियां भी ऊंचा से ऊंचा मकाम हासिल कर सकती हैं.

साक्षी के पिता दिनेश कुमार ने कहा यह उनके परिवार के लिए गर्व की बात है. बेटी की सफलता से परिवार का मान बढ़ा है. उन्होंने बताया कि साक्षी शुरू से ही मेधावी छात्र रही है. वह पढ़ाई के प्रति लगनशील रही है और हमेशा अपने क्लास में टॉप करती आई है. उन्होंने कहा साक्षी अपनी उच्च शिक्षा के लिए जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेगी वह सहयोग करेंगे. साथ ही जिस क्षेत्र में वह अपना करियर बनाना चाहेगी पूरा परिवार हमेशा साथ खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें- JAC 12th Result: जैक ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

रांची की तहरीन फातिमा मैट्रिक रिजल्ट में बनीं जिला टॉपर, डीसी ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में हजारीबाग की डॉली बनीं टॉपर, 93.8% अंक लाकर रचा इतिहास

Last Updated : May 31, 2025 at 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.