वाराणसी/ हाथरस: दोनों जिलों में रविवार देर रात हुए दो सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वाले चारों लोगों की बाइक से भारी वाहनों ने टक्कर मार दी थी. हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला भुस के पास कैंटर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. हाथरस के गांव किंदोली (24) बृजमोहन एसी मैकेनिक था. वह काम के सिलसिले में सादाबाद गया हुआ था. उसके साथ उसका साला (19) प्रवेश भी था.
रविवार रात करीब 2:30 बजे जीजा, साले बाइक पर सवार होकर हाथरस आ रहे थे. तभी सामने से आ रही कैंटर ने इन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर में दोनों को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना की जानकारी पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे. सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि रात हुए हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आजमगढ़ हाइवे पर हादसाः वहीं, वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोलाबाजार के समीप वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर रविवार देर रात स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी चोलापुर पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान स्कॉर्पियो चालक सुनील गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी चंदापुर के रूप में हुई है. बाइक सवार नीरज यादव 32 वर्ष निवासी गोला के रूप में हुई.मृतक नीरज यादव दो भाइयों में बड़ा था. चोलापुर पुलिस ने बताया कि सुनील गुप्ता चोलापुर क्षेत्र में फक्कड़ बाबा मंदिर गोला के पास किराए पर रहते थे. डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरु कर दी है. परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है.
यह भी पढ़ें - यूपी में हादसे; लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, उन्नाव में दो युवकों की गई जान - HIGH SPEED CAR HITS SCOOTER
इसे भी पढ़ें - बस्ती में खड़े ट्रक से भिड़ी डबल डेकर बस; 2 यात्रियों की मौत और 9 घायल - BASTI ACCIDENT