ETV Bharat / state

हाथरस में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर; जीजा-साली की मौत, पत्नी और 11 महीने की बेटी घायल - HATHRAS NEWS

अलीगढ़ का युवक ससुराल से वापस लौट रहा था. हाथरस गेट कोतवाली के हतीसा पुल के पास दुर्घटना.

हाथरस में रोड एक्सीडेंट में दो की मौत.
हाथरस में रोड एक्सीडेंट में दो की मौत. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 12:48 PM IST

2 Min Read

हाथरस: जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइकी की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबिक दो लोग घायल हैं. मरने वाले रिश्ते में जीजा और साली हैं. जबकि मृतक की पत्नी और बेटी घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के हतीसा पुल के पास हुई है. एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के थाना बरला के गांव पहाड़ीपुर के निवासी पवन कुमार (26) अपनी पत्नी सुहानी (23) और 11 महीने की बेटी दीप्ति के साथ सादाबाद कोतवाली क्षेत्र गांव गुतहरा अपनी ससुराल के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. बुधवार सुबह पवन अपनी पत्नी सुहानी, बेटी दीप्ति और साली प्रियंका (18) पुत्री भूरी सिंह के साथ बाइक से वापस अपने गांव पहाड़ीपुर लौट रहे थे.

ये लोग हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में हतीसा पुल पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई. दुर्घटना में पवन कुमार और प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सुहानी और बेटी दीप्ति घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को जिला अस्पताल हाथरस में भर्ती कराया गया है.

सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि हतीसा पुल पर ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि चालक ट्रैक्टर ट्राली मौके पर छोड़कर भाग गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव में अचानक ढह गई कच्ची दीवार, पास ही खेल रहे बच्चे मलबे में दबे, दो सगे भाइयों की मौत

हाथरस: जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइकी की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबिक दो लोग घायल हैं. मरने वाले रिश्ते में जीजा और साली हैं. जबकि मृतक की पत्नी और बेटी घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के हतीसा पुल के पास हुई है. एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के थाना बरला के गांव पहाड़ीपुर के निवासी पवन कुमार (26) अपनी पत्नी सुहानी (23) और 11 महीने की बेटी दीप्ति के साथ सादाबाद कोतवाली क्षेत्र गांव गुतहरा अपनी ससुराल के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. बुधवार सुबह पवन अपनी पत्नी सुहानी, बेटी दीप्ति और साली प्रियंका (18) पुत्री भूरी सिंह के साथ बाइक से वापस अपने गांव पहाड़ीपुर लौट रहे थे.

ये लोग हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में हतीसा पुल पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई. दुर्घटना में पवन कुमार और प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सुहानी और बेटी दीप्ति घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को जिला अस्पताल हाथरस में भर्ती कराया गया है.

सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि हतीसा पुल पर ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि चालक ट्रैक्टर ट्राली मौके पर छोड़कर भाग गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव में अचानक ढह गई कच्ची दीवार, पास ही खेल रहे बच्चे मलबे में दबे, दो सगे भाइयों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.