ETV Bharat / state

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के पीयू में हुए शो का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, यूटी डीजी और डीसी को नोटिस जारी - HARYANVI SINGER MASOOM SHARMA

हाल ही में पीयू में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो हुआ था. मासूम शर्मा के शो का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है.

Punjab and Haryana High Court
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 10, 2025 at 8:49 PM IST

4 Min Read

पंचकूला: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर बीते दिनों पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए शो के दौरान हथियार और हिंसा को प्रमोट करने वाले गीत गाने का आरोप लगा है. ये मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. हथियार और हिंसा के गीत गाने के आरोप लगाते हुए एक वकील ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है. इस पर हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के डीजीपी, डीसी और पीयू के डीन स्टूडेंट वेलफयर (डीएसडब्ल्यू) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना: याचिकाकर्ता एडवोकेट यतीन मेहता ने अदालत को बताया कि हाईकोर्ट ने वर्ष 2019 में अपने एक फैसले में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के डीजीपी को हिंसा, अश्लीलता और हथियारों को प्रमोट करने वाले गानों पर पाबंदी लगाने के आदेश दिए थे. पांच साल पुराने आदेशों के बावजूद पीयू में ऐसे गीतों को गाने की इजाजत देना हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना बताया.

जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग: याचिका में कहा गया कि हिंसा और हथियारों का महिमामंडन करना युवा पीढ़ी को प्रभावित करता है. किसी भी स्थिति में ऐसा किए जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, लेकिन याचिका में पीयू में ऐसा होने के चलते जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. हाईकोर्ट ने याची पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई पर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि जवाब दाखिल नहीं किया गया तो अगली सुनवाई पर अधिकारी को पेश होकर जवाब देना होगा.

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मचा है बवाल: दरअसल, बीते दिनों हरियाणा सरकार की ओर से गन कल्चर-बदमाशी बढ़ाने के आधार पर बीते समय हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना के 5 गाने बैन किए थे. सिंगर मासूम शर्मा के सबसे अधिक तीन गाने बैन किए गए. इनमें 'ट्यूशन बदमाशी का', '60 मुकदमे' और 'खटोला' शामिल हैं. इसे लेकर अब तक हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. नतीजतन कई अन्य सिंगर भी मासूम शर्मा के समर्थन में आ खड़े हुए हैं.

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा (ETV Bharat)

मासूम शर्मा ने फिर जारी किया वीडियो: इस बीच हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने अपने गाने डिलीट होने के बाद एक वीडियो जारी किया है. वीडियो के जरिए मासूम शर्मा ने हरियाणा सरकार से कहा कि, "यदि हथियार और हिंसा को आधार मानते हुए गाने डिलीट किया जा रहे हैं तो इस पर पूरा काम होना चाहिए. केवल उनके ही गाने डिलीट न किए जाएं. हाल ही में मासूम शर्मा द्वारा एक और वीडियो जारी की गई, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की थी. ताकि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का नुकसान होने से बचे. मासूम शर्मा ने एक के बाद एक गाने डिलीट होने पर कहा कि जो भी टीम इस विषय पर काम कर रही है वह ऐसा न करे."

मासूम शर्मा की राज्य सरकार से अपील: मासूम शर्मा ने आगे कहा, "कुछ ही गाने होते हैं जो 100 मिलियन पार करते हैं. हरियाणा में उनके और अन्य गायकों के गाने डिलीट किए जा रहे हैं, जो कि गलत है. एक बड़ी कंपनी का नाम लेते हुए मासूम शर्मा ने कहा कि ऐसी बड़ी कंपनियों के गानों को डिलीट नहीं किया जा रहा है. केवल पैसे इकट्ठे कर गाना तैयार करने वाली छोटी कंपनियां या खुद आर्टिस्ट के सोशल मीडिया चैनल से इन गानों को हटाया जा रहा है. मासूम शर्मा ने हरियाणा सरकार से इसे रोकने की अपील करते हुए कहा कि इससे गायकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. जबकि गर्व की बात है कि अब हरियाणा के गाने अब बिल बोर्ड पर भी बजने लगे हैं. नतीजतन कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए."

ये भी पढ़ें: पंजाब यूनिवर्सिटी आदित्य हत्याकांड, 4 आरोपी गिरफ्तार, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुआ था विवाद

पंचकूला: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर बीते दिनों पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए शो के दौरान हथियार और हिंसा को प्रमोट करने वाले गीत गाने का आरोप लगा है. ये मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. हथियार और हिंसा के गीत गाने के आरोप लगाते हुए एक वकील ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है. इस पर हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के डीजीपी, डीसी और पीयू के डीन स्टूडेंट वेलफयर (डीएसडब्ल्यू) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना: याचिकाकर्ता एडवोकेट यतीन मेहता ने अदालत को बताया कि हाईकोर्ट ने वर्ष 2019 में अपने एक फैसले में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के डीजीपी को हिंसा, अश्लीलता और हथियारों को प्रमोट करने वाले गानों पर पाबंदी लगाने के आदेश दिए थे. पांच साल पुराने आदेशों के बावजूद पीयू में ऐसे गीतों को गाने की इजाजत देना हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना बताया.

जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग: याचिका में कहा गया कि हिंसा और हथियारों का महिमामंडन करना युवा पीढ़ी को प्रभावित करता है. किसी भी स्थिति में ऐसा किए जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, लेकिन याचिका में पीयू में ऐसा होने के चलते जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. हाईकोर्ट ने याची पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई पर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि जवाब दाखिल नहीं किया गया तो अगली सुनवाई पर अधिकारी को पेश होकर जवाब देना होगा.

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मचा है बवाल: दरअसल, बीते दिनों हरियाणा सरकार की ओर से गन कल्चर-बदमाशी बढ़ाने के आधार पर बीते समय हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना के 5 गाने बैन किए थे. सिंगर मासूम शर्मा के सबसे अधिक तीन गाने बैन किए गए. इनमें 'ट्यूशन बदमाशी का', '60 मुकदमे' और 'खटोला' शामिल हैं. इसे लेकर अब तक हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है. नतीजतन कई अन्य सिंगर भी मासूम शर्मा के समर्थन में आ खड़े हुए हैं.

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा (ETV Bharat)

मासूम शर्मा ने फिर जारी किया वीडियो: इस बीच हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने अपने गाने डिलीट होने के बाद एक वीडियो जारी किया है. वीडियो के जरिए मासूम शर्मा ने हरियाणा सरकार से कहा कि, "यदि हथियार और हिंसा को आधार मानते हुए गाने डिलीट किया जा रहे हैं तो इस पर पूरा काम होना चाहिए. केवल उनके ही गाने डिलीट न किए जाएं. हाल ही में मासूम शर्मा द्वारा एक और वीडियो जारी की गई, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की थी. ताकि हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का नुकसान होने से बचे. मासूम शर्मा ने एक के बाद एक गाने डिलीट होने पर कहा कि जो भी टीम इस विषय पर काम कर रही है वह ऐसा न करे."

मासूम शर्मा की राज्य सरकार से अपील: मासूम शर्मा ने आगे कहा, "कुछ ही गाने होते हैं जो 100 मिलियन पार करते हैं. हरियाणा में उनके और अन्य गायकों के गाने डिलीट किए जा रहे हैं, जो कि गलत है. एक बड़ी कंपनी का नाम लेते हुए मासूम शर्मा ने कहा कि ऐसी बड़ी कंपनियों के गानों को डिलीट नहीं किया जा रहा है. केवल पैसे इकट्ठे कर गाना तैयार करने वाली छोटी कंपनियां या खुद आर्टिस्ट के सोशल मीडिया चैनल से इन गानों को हटाया जा रहा है. मासूम शर्मा ने हरियाणा सरकार से इसे रोकने की अपील करते हुए कहा कि इससे गायकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. जबकि गर्व की बात है कि अब हरियाणा के गाने अब बिल बोर्ड पर भी बजने लगे हैं. नतीजतन कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए."

ये भी पढ़ें: पंजाब यूनिवर्सिटी आदित्य हत्याकांड, 4 आरोपी गिरफ्तार, मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के दौरान हुआ था विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.