ETV Bharat / state

हरियाणा में पहलवान पॉलिटिक्स, अब ताऊ महाबीर ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- " हुड्‌डा के मोह में अपने गुरु का अपमान कर रही है" - MAHABIR PHOGAT ADVICE TO VINESH

द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने जुलाना विधायक पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने विधायक विनेश फोगाट को नसीहत दी है कि वो सोच-समझकर बोले.

Haryana Wrestler politics
हरियाणा में पहलवान पॉलिटिक्स (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : March 31, 2025 at 2:23 PM IST

Updated : April 1, 2025 at 11:03 AM IST

4 Min Read

चरखी दादरी/रोहतक: हरियाणा में इन दिनों पहलवान पॉलिटिक्स चल रही है. हाल ही में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने विधानसभा के बजट सत्र में अपने सम्मान को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह के ऐलान का मुद्दा उठाया था. विनेश ने कहा था कि, "सीएम सैनी के ऐलान के 8 महीने बाद भी उन्हें पुरस्कार की राशि नहीं मिली है." इसके ठीक बाद सीएम ने सम्मान देने की घोषणा की. इस पर रेसलर योगेश्वर दत्त ने अपने X अकाउंट के जरिए विधायक पर तंज कसा है. वहीं, दूसरी ओर विनेश फोगाट के ताऊ महाबीर फोगाट ने भी योगेश्वर दत्त का सपोर्ट किया. साथ ही विनेश को खास नसीहत दे डाली.

द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट (ETV Bharat)

विनेश पर बरसे ताऊ महाबीर: विनेश फोगाट के ताऊ महाबीर फोगाट ने कहा कि, "नायब सैनी सरकार ने अपना वादा निभाया. भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा ने खिलाड़ियों की अनदेखी की थी. हुड्‌डा के मोह में विनेश अपने गुरु और ताऊ का अपमान कर रही है. विनेश ने विधानसभा में पुरस्कार की बात उठाई तो सैनी सरकार ने तुरंत सम्मान देने की घोषणा कर दी. विनेश ने कभी हुड्‌डा सरकार में उनके मेडल रोकने और नौकरियों में भेदभाव की बात विधानसभा में नहीं उठाई है. वो अपनी जुबान पर लगाम लगाए. विनेश को सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए."

अपनी लापरवाही से हारी थी विनेश: आगे महाबीर फोगाट ने कहा कि, "पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल में अपनी लापरवाही के कारण हारी थी. पूरा देश गोल्ड का इंतजार कर रहा था. इधर, विनेश ने देशवासियों के साथ विश्वासघात किया. योगेश्वर दत्त ने अपने X अकाउंट के जरिए सच्चाई बयां की है. विनेश अब राजनीति की भाषा बोल रही है."

जानिए कौन हैं महाबीर फोगाट: दरअसल, महाबीर फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी हैं. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता भी है. जब विनेश ने सियासत में एंट्री ली थी और कांग्रेस का दामन थामा था, तब भी विनेश के ताऊ महाबीर ने नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही कहा था कि अगर सियासत में आना था तो बीजेपी ज्वाइन कर लेती. वहीं, एक बार फिर विनेश फोगाट पर जमकर ताऊ महाबीर फोगाट बरसे हैं और योगेश्वर का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि योगेश्वर ने सच्चाई बयां की है.

योगेश्वर दत्त के ट्विट का किया सपोर्ट: दरअसल, रेसलर योगेश्वर दत्त ने अपने X अकाउंट के जरिए विधायक पर तंज कसा है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, "समय बहुत बलवान होता है!अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुँह पे मारने की बात करने वाले आज उसी राशि (पैसे) को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं."

योगेश्वर दत्त ने कहा विनेश को माफी मांगना चाहिए (ETV Bharat)

विनेश को माफी मांगना चाहिए: सोमवार को रोहतक पहुंचे योगेश्वर दत्त ने कहा कि "विधानसभा चुनाव के दौरान विनेश फोगाट ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर सरकार उन्हें इनाम की राशि देगी तो वे सरकार के मुंह पर मारेंगी क्योंकि उनके पास सरकार से बड़े मेडल हैं. योगेश्वर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं. खिलाडि़यों का सम्मान होना चाहिए. लेकिन खिलाड़ियों को ख्याल रखना चाहिए कि कोई भी बात अहंकार में नहीं बोलनी चाहिए. गांव में सम्मान हो या फिर कोई संस्था या सरकार सम्मान करे, सम्मान-सम्मान होता है,उसका अपमान नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को जब ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया था तब भी ऐसा माहौल बनाया गया था कि षड्यंत्र रचा गया हैय उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट से यह पूछा जाना चाहिए की क्या मुकाबले से पहले वजन बढ़ना अनुशासनहीनता में आता है या नहीं. यह भी बताएं कि गलती किसकी थी. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को अब सरकार का धन्यवाद करना चाहिए और अपनी कही गई बातों के लिए माफी मांगनी चाहिए."

महाबीर की विनेश को नसीहत: योगेश्वर की इसी ट्वीट के ठीक बाद चरखी दादरी में द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने जुलाना विधायक विनेश फोगाट पर हमला बोला. साथ ही कहा कि विनेश अब सियासत की भाषा बोल रही है. उसे सोच-समझकर बयान देना चाहिए.

ये भी पढ़े:WFI का निलंबन वापस लेने के फैसले पर विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान, लगाए कई गंभीर आरोप

चरखी दादरी/रोहतक: हरियाणा में इन दिनों पहलवान पॉलिटिक्स चल रही है. हाल ही में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने विधानसभा के बजट सत्र में अपने सम्मान को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह के ऐलान का मुद्दा उठाया था. विनेश ने कहा था कि, "सीएम सैनी के ऐलान के 8 महीने बाद भी उन्हें पुरस्कार की राशि नहीं मिली है." इसके ठीक बाद सीएम ने सम्मान देने की घोषणा की. इस पर रेसलर योगेश्वर दत्त ने अपने X अकाउंट के जरिए विधायक पर तंज कसा है. वहीं, दूसरी ओर विनेश फोगाट के ताऊ महाबीर फोगाट ने भी योगेश्वर दत्त का सपोर्ट किया. साथ ही विनेश को खास नसीहत दे डाली.

द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट (ETV Bharat)

विनेश पर बरसे ताऊ महाबीर: विनेश फोगाट के ताऊ महाबीर फोगाट ने कहा कि, "नायब सैनी सरकार ने अपना वादा निभाया. भूपेन्द्र सिंह हुड्‌डा ने खिलाड़ियों की अनदेखी की थी. हुड्‌डा के मोह में विनेश अपने गुरु और ताऊ का अपमान कर रही है. विनेश ने विधानसभा में पुरस्कार की बात उठाई तो सैनी सरकार ने तुरंत सम्मान देने की घोषणा कर दी. विनेश ने कभी हुड्‌डा सरकार में उनके मेडल रोकने और नौकरियों में भेदभाव की बात विधानसभा में नहीं उठाई है. वो अपनी जुबान पर लगाम लगाए. विनेश को सोच-समझकर बयानबाजी करनी चाहिए."

अपनी लापरवाही से हारी थी विनेश: आगे महाबीर फोगाट ने कहा कि, "पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल में अपनी लापरवाही के कारण हारी थी. पूरा देश गोल्ड का इंतजार कर रहा था. इधर, विनेश ने देशवासियों के साथ विश्वासघात किया. योगेश्वर दत्त ने अपने X अकाउंट के जरिए सच्चाई बयां की है. विनेश अब राजनीति की भाषा बोल रही है."

जानिए कौन हैं महाबीर फोगाट: दरअसल, महाबीर फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी हैं. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता भी है. जब विनेश ने सियासत में एंट्री ली थी और कांग्रेस का दामन थामा था, तब भी विनेश के ताऊ महाबीर ने नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही कहा था कि अगर सियासत में आना था तो बीजेपी ज्वाइन कर लेती. वहीं, एक बार फिर विनेश फोगाट पर जमकर ताऊ महाबीर फोगाट बरसे हैं और योगेश्वर का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि योगेश्वर ने सच्चाई बयां की है.

योगेश्वर दत्त के ट्विट का किया सपोर्ट: दरअसल, रेसलर योगेश्वर दत्त ने अपने X अकाउंट के जरिए विधायक पर तंज कसा है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, "समय बहुत बलवान होता है!अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुँह पे मारने की बात करने वाले आज उसी राशि (पैसे) को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं."

योगेश्वर दत्त ने कहा विनेश को माफी मांगना चाहिए (ETV Bharat)

विनेश को माफी मांगना चाहिए: सोमवार को रोहतक पहुंचे योगेश्वर दत्त ने कहा कि "विधानसभा चुनाव के दौरान विनेश फोगाट ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर सरकार उन्हें इनाम की राशि देगी तो वे सरकार के मुंह पर मारेंगी क्योंकि उनके पास सरकार से बड़े मेडल हैं. योगेश्वर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं. खिलाडि़यों का सम्मान होना चाहिए. लेकिन खिलाड़ियों को ख्याल रखना चाहिए कि कोई भी बात अहंकार में नहीं बोलनी चाहिए. गांव में सम्मान हो या फिर कोई संस्था या सरकार सम्मान करे, सम्मान-सम्मान होता है,उसका अपमान नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को जब ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया था तब भी ऐसा माहौल बनाया गया था कि षड्यंत्र रचा गया हैय उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट से यह पूछा जाना चाहिए की क्या मुकाबले से पहले वजन बढ़ना अनुशासनहीनता में आता है या नहीं. यह भी बताएं कि गलती किसकी थी. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को अब सरकार का धन्यवाद करना चाहिए और अपनी कही गई बातों के लिए माफी मांगनी चाहिए."

महाबीर की विनेश को नसीहत: योगेश्वर की इसी ट्वीट के ठीक बाद चरखी दादरी में द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने जुलाना विधायक विनेश फोगाट पर हमला बोला. साथ ही कहा कि विनेश अब सियासत की भाषा बोल रही है. उसे सोच-समझकर बयान देना चाहिए.

ये भी पढ़े:WFI का निलंबन वापस लेने के फैसले पर विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान, लगाए कई गंभीर आरोप

Last Updated : April 1, 2025 at 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.