चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी होने से लगातार प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है. दोपहर में लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी राहत वाली जानकारी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. ऐसे में प्रदेश में फिर बारिश की संभावना है.
2 अप्रैल तक मौसम रहेगा शुष्क: मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ ने बताया, "हरियाणा में 2 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की गति में बदलाव देखने को मिलेगा. हवा की गति हल्की से मध्यम हो सकती है. इन हवाओं के प्रभाव से दिन के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है."
4 अप्रैल तक हो सकती है बारिश: मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ ने कहा, "हरियाणा में चार अप्रैल तक मौसम करवट ले सकती है. इस दौरान बीच-बीच में हवा में बदलाव की संभावना है. उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी हवाएं चलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है. हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से तीन और चार अप्रैल को वातावरण में नमी बढ़ने से बीच-बीच में आंशिक बादल छा सकते है. इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है."
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 30-03-2025 pic.twitter.com/zUFR5IC4Wy
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) March 30, 2025
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 30-03-2025 pic.twitter.com/AHxwjLwEbg
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) March 30, 2025
सिरसा रहा सबसे गर्म: आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो रविवार को हिसार में सबसे कम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिरसा में सबसे अधिक तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी कि सिरसा सबसे गर्म और हिसार सबसे ठंडा जिला रहा. बात अगर हरियाणा के आबोहवा की करें तो प्रदेश का एक्यूआई पहले से काफी सुधरा है. सोमवार सुबह चरखी दादरी में 137, फरीदाबाद में 157, गुरुग्राम में 145 एक्यूआई दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में मौसम ने बदली करवट, ठंडी हवाओं से गिरा तापमान, 2 अप्रैल तक मौसम रहेगा खुश्क