चंडीगढ़: हरियाणा में दो दिन हुई बारिश का असर दिखाई दे रहा है. इसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में पारा अचानक 42 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश के बाद तापमान में करीब 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. मौसम साफ होने से किसानों को भी राहत मिलेगी. वहीं, बारिश में भीगने के कारण गेहूं की कटाई का काम 3 दिन से रूका हुआ है.
बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत: मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश का तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के दर्ज की गई. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री नीचे पहुंच गया है. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला सिरसा रहा. यहां पर तापमान 36 के पार दर्ज किया गया है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 12-04-2025 pic.twitter.com/ow0RdMjzN1
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 12, 2025
सबसे गर्म जिला रहा सिरसा: मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव संभावित है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद ठंडी हवाएं और बादल बने हुए हैं. जिसके चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखा गया. सिरसा में 5 डिग्री से ज्यादा बढ़ोतरी हुई. जिसके बाद सिरसा का तापमान 36 के पार पहुंच गया. वहीं, तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट हिसार में दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में तेज़ हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, अंबाला, चंडीगढ़ में हो गई जोरदार बारिश