चंडीगढ़: हरियाणा में हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. अप्रैल माह की शुरुआत में लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी गर्मी बढ़ेगी. हालांकि 10 अप्रैल को एक वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण 10 और 11 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है.
हीटवेव का अलर्ट:आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो रविवार को रोहतक और नारनौल में तापमान सबसे अधिक 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी चंडीगढ़ ने 7 अप्रैल को सिरसा, फतेहाबाद, जींद, पानीपत, सोनीपत, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी,महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 8 अप्रैल को चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में हीटवेव जारी रहेगी. 9 और 10 अप्रैल को भी कई जिलों में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 06-04-2025 pic.twitter.com/D0TWYOHuGo
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 6, 2025
"हरियाणा राज्य में 9 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है.इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है . 9 अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना है. 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश में बारिश होगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी." -डॉ मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक
इस दिन होगी बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 10 और 11 अप्रैल को बारिश होगी. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है, जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इस बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में किसानों को फसल को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में प्रचंड गर्मी, 15 जिलों में हीट का येलो अलर्ट, सबसे गर्म जिला रहा सिरसा