हिसार: हरियाणा के खिलाड़ी और विद्यार्थी अपनी प्रतिभा की एक अलग ही छाप छोड़ते हैं. बच्चे पढ़ाई में भी उतने ही अव्वल है, जितने खेलों में. यही वजह है कि हरियाणा के खिलाड़ी और विद्यार्थी विदेशी धरती पर अपना परचम लहराने में हमेशा कामयाब होते हैं. ऐसे में हिसार के कृषि महाविद्यालय के छात्र रोहित का चयन अमेरिका की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में से एक लिंकन विवि मिसौरी, अमेरिका में हुआ है. हिसार के गांव सुलतानपुर के रोहित अमेरिका में डॉ. अनीता चितूरी के दिशा-निर्देश में एम.एस.सी की डिग्री हासिल करेंगे. इस दौरान छात्रों को काफी लाभ मिलेगा.
छात्रों को मिलेगा लाभ: MSC की डिग्री हासिल करने पर बच्चों को 2 लाख रुपये प्रतिमाह छात्रवृति के साथ-साथ ट्यूशन व छात्र स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी दिया जाएगा. विवि के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने विद्यार्थी के चयन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. कुलपति ने कहा कि अमेरिका की लिंकन यूनिवर्सिटी में रोहित का चयन विवि में अपनाए जा रहे उच्च शैक्षणिक व अनुसंधान मानकों का प्रतीक है.
रोहित की उपलब्धियां: विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर पूरा ध्यान दे रहा है. हाल ही के वर्षों में विवि के अनेक विद्यार्थी विश्व के अनेक प्रसिद्ध विवि में उच्च शैक्षणिक डिग्री हासिल करने के लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि एचएयू विश्व स्तर के विवि में शुमार है. क्योंकि यहां के विद्यार्थी न केवल विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं, बल्कि विदेश में छात्र पढ़ाई के लिए यहां आते हैं. रोहित का मार्गदर्शन पौध रोग विभाग के वैज्ञानिक डॉ. विनोद मलिक ने किया. साथ ही डॉ. हरदीप सिंह ने भी हर संभव सहायता की. रोहित ने आईलेट्स में सात बैंड और जी.आर.ई में 340 में से 301 अंक हासिल किए. इंटरव्यू में भी बेहतर प्रदर्शन किया.
उच्च अधिकारियों ने बढ़ाया छात्र का हौसला: रोहित ने पढ़ाई के साथ-साथ विवि के माउंटेनियरिंग क्लब, क्विज कंपीटिशन व एनसीसी में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अवॉर्ड हासिल किए. जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन प्राप्त हुआ. रोहित ने बताया कि उनकी माता सुदेश व पिता राजेश कुमार के संस्कारों व प्रोत्साहन के फलस्वरूप उन्हें आगे बढ़ने और कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलती रही. इस अवसर पर कॉलेज और विवि के उच्च अधिकारियों ने भी रोहित का के उज्जवल भविष्य की कामना की.
ये भी पढ़ें: मौत के बाद 4 लोगों को नई जिंदगी दे गई चंडीगढ़ की ज्योति, मां बोली- मैं कन्यादान नहीं कर पाई, अंगदान करूंगी
ये भी पढ़ें: शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के नाम पर होगा रेवाड़ी एम्स का नाम, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने की घोषणा