चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने दुर्गाष्टमी के अवसर पर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव की घोषणा की है. यह निर्णय 5 अप्रैल 2025 (शनिवार) के लिए लिया गया है. इस दिन स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संचालित होंगे. सामान्य दिनों में स्कूल सुबह 8 बजे शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चलते हैं, लेकिन इस खास दिन दो घंटे की देरी से कक्षाएं शुरू होंगी.
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, पंचकूला के सहायक निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ) को इस संबंध में पत्र जारी कर सूचित किया है. यह बदलाव शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए लागू होगा.

दुर्गाष्टमी के कारण लिया गया फैसला: हरियाणा में दुर्गाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. निदेशालय ने स्पष्ट किया कि 5 अप्रैल को सभी राजकीय विद्यालयों में नया समय लागू होगा. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीनस्थ स्कूलों में इस बदलाव की जानकारी पहुंचाएं और इसका पालन सुनिश्चित करें. साथ ही, स्थानीय स्तर पर समय में कोई अतिरिक्त परिवर्तन न करने की हिदायत दी गई है. यह कदम छात्रों और शिक्षकों को पर्व के दौरान सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय: दोहरी शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों के लिए भी व्यवस्था स्पष्ट की गई है. पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय सामान्य दिनों की तरह ही रहेगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी स्कूल इस निर्देश का सख्ती से पालन करें ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो. यह निर्णय राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुचारु रखते हुए सांस्कृतिक महत्व को भी सम्मान देने का प्रयास है.