हिसार : हरियाणा के हिसार में यात्रियों से भरी बस अचानक से पलट गई है. इस हादसे में जहां एक छात्र की मौत हो गई है, वहीं 4 लोग घायल हैं.
हिसार में पलटी बस : हिसार में हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई है. हादसे के बारे में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बस थुराना से होते हुए राजली होकर हिसार जा रही थी. सुबह 9.30 बजे राजली रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर ये हादसा हुआ है. राजली-बहबलपुर रोड पर आंधी के चलते पेड़ गिरा हुआ था. ड्राइवर ने बस को साइड में उतारकर निकालने की कोशिश की लेकिन बारिश के चलते जमीन गीली थी और इसी दौरान बस पलट गई.
बस पलटने से फंसे यात्री : बस में मौजूद सवारियों में स्टूडेंट भी मौजूद थे. हादसे के चलते एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. 52 सीटर बस में करीब 65 यात्री सवार थे. जैसे ही बस पलटी तो यात्री बस के अंदर ही फंस गए. आसपास मौजूद ग्रामीण वहां दौड़कर पहुंचे और यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बस से बाहर निकाला.
कैथल में भी पलटी थी रोडवेज बस : हिसार में हुए हादसे के पहले कैथल में भी रविवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई थी जिसमें 22 लोग घायल हो गए थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला था.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कैथल में सड़क हादसा: खेत में पलटी सवारियों से भरी बस, 35 यात्री घायल
ये भी पढ़ें : "परशुराम ने 21 बार आतंकवाद को समाप्त किया", हरियाणा के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का विवादित बयान
ये भी पढ़ें : शौर्य चक्र लेकर सोनीपत पहुंचे मेजर आशीष दहिया, मां की झोली में डाला मेडल, पुलवामा में खूंखार आतंकियों का किया था एनकाउंटर