ETV Bharat / state

चरखी दादरी में हरियाणा रोडवेड की बस पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री - HARYANA ROADWAYS ACCIDENT

चरखी दादरी में बड़ा सड़क हादसा टल गया. रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है.

accident in Charkhi Dadri
चरखी दादरी पेड़ से टकराई रोडवेज बस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 11, 2025 at 11:44 AM IST

Updated : April 11, 2025 at 12:40 PM IST

2 Min Read

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, बाढड़ा कस्बा के समीप शुक्रवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे के समय बस सवारियों से भरी हुई थी. स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में हुए हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी सवारियां सुरक्षित हैं.

स्कूटी सवार महिला को बचाते समय हादसा: मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज की चरखी दादरी डिपो की बस झज्जर जिले के बहु से चलकर बाढड़ा की ओर जा रही थी. बस जब बाढड़ा के समीप पहुंची तो एक स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते बस सड़क किनारे खड़ कीकर के पेड़ से टकरा गई. हादसे के समय में बस में 55 सवारियां थी और पेड़ से टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आगे बैठी कुछ सवारियों को हल्की चोट आई है.

चरखी दादरी में टला बड़ा हादसा (Etv Bharat)

'बस में सवार थे 55 यात्री': वहीं, दादरी डिपो कार्य निरीक्षक परमजीत सांगवान ने बताया कि बाढड़ा के समीप दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है. हादसे के समीप बस में 50 से 55 यात्री सवार थे. बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत सभी सवारियां सेफ हैं. बस क्षतिग्रस्त हुई जिसके लिए मैकेनिक को मौके पर भेजा गया है. हादसे के कारणों की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिसार में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार दंपति को रौंदता हुआ पलटा टैंकर, मौके पर ही मौत

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, बाढड़ा कस्बा के समीप शुक्रवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे के समय बस सवारियों से भरी हुई थी. स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में हुए हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी सवारियां सुरक्षित हैं.

स्कूटी सवार महिला को बचाते समय हादसा: मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज की चरखी दादरी डिपो की बस झज्जर जिले के बहु से चलकर बाढड़ा की ओर जा रही थी. बस जब बाढड़ा के समीप पहुंची तो एक स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते बस सड़क किनारे खड़ कीकर के पेड़ से टकरा गई. हादसे के समय में बस में 55 सवारियां थी और पेड़ से टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आगे बैठी कुछ सवारियों को हल्की चोट आई है.

चरखी दादरी में टला बड़ा हादसा (Etv Bharat)

'बस में सवार थे 55 यात्री': वहीं, दादरी डिपो कार्य निरीक्षक परमजीत सांगवान ने बताया कि बाढड़ा के समीप दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है. हादसे के समीप बस में 50 से 55 यात्री सवार थे. बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत सभी सवारियां सेफ हैं. बस क्षतिग्रस्त हुई जिसके लिए मैकेनिक को मौके पर भेजा गया है. हादसे के कारणों की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिसार में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार दंपति को रौंदता हुआ पलटा टैंकर, मौके पर ही मौत

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

Last Updated : April 11, 2025 at 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.