पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सड़कों की मरम्मत कार्य को जल्द व तय समय में पूरा करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद से समूचे प्रदेश में उच्च पदस्थ अधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति जान रहे हैं. पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में भी संबंधित अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई. इसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों की रिकार्पेटिंग व मरम्मत के काम को तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए हैं.
मानसून से पहले सड़कों को दुरूस्त कराएं: उपायुक्त ने एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, एचएसएएमबी, पीएमडीए, नगर निगम व नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एजेंसियों ने सड़क बनाई. लेकिन वे निर्धारित समय से पहले टूट गई. उन एजेंसियों पर फोकस करें. उन्होंने कहा कि मानसून आने से पहले मोरनी, पिंजौर, बरवाला, कालका, रायपुर रानी की सड़कों को जल्द दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करें. यदि कोई एजेंसी समय पर काम न करे तो उसकी रिपोर्ट तुरंत उपायुक्त कार्यालय को दें. ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके.
इंजीनियरों से सड़कों की जानकारी ली: उपायुक्त ने PWD बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता से उनके क्षेत्र की सड़कों की विस्तार से जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिए कि मोरनी व पिंजौर क्षेत्र पर फोकस रखते हुए जल्द रिकार्पेटिंग व मरम्मत के काम को पूरा करें. उन्होंने हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को अपने क्षेत्र की सड़कों का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व मरम्मत के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
शेड्यूल बनाकर काम करें अधिकारी: उपायुक्त ने कहा कि बैठक का आयोजन सभी जिला वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र के कार्यों का शेड्यूल बनाकर, उस क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से पूरा करें. इसके अलावा, सड़कों की रिकारपेंटिंग व रिपेयर कहां से होनी है. इसकी भी विस्तृत रिपोर्ट लेकर काम करें. ताकि जिला वासियों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके.
यह अधिकारी रहे मौजूद: बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीडीपीओ विशाल पाराशर, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता जोगिंदर रंगा, हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र शर्मा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एसडीओ संदीप सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री के खिलाफ कोर्ट जाएगा वकील, मानहानी का दावा, श्याम सिंह राणा ने कहा था- 'तू गुंडा है क्या'