रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी जिला स्थित बाल भवन में सोमवार को शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने ग्रीवेंस की मीटिंग की अध्यक्षता की. रेवाड़ी शहर के कंकड़वाली स्थित जोहड़ की पैमाइश रिपोर्ट समय पर नहीं देने पर मंत्री नाराज हो गए. नगर परिषद तहसीलदार को चार बार चिट्ठी लिखी गई. लेकिन उनकी ओर से इसपर कोई कार्रवाई नहीं गई. इसके बाद मंत्री ने रेवाड़ी तहसीलदार श्रीनिवास के खिलाफ चार्जशीट करने का आदेश डीसी को दिया.
रूल 7 के तहत चार्जशीटः मंत्री ने तहसीलदार से पूछा कि रिपोर्ट कब तक दे देंगे. इस पर तहसीलदार ने कहा कि आज ही दे देंगे. मंत्री ने सवाल किया कि पहले क्यों नहीं दी और रिपोर्ट बनाने में कितने घंटे लगते हैं. उन्होंने यह भी पूछा कि वे कितने दिनों से तहसीलदार हैं, जिस पर तहसीलदार ने दो साल बताया. इस पर मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह चार महीने में रिपोर्ट नहीं दे पाए. इसलिए रूल 7 के तहत इन्हें चार्जशीट किया जाए. मंत्री ने तहसीलदार से पूछा इतने समय रिपोर्ट में क्यों लगा. तहसीलदार ने कहा रिकॉर्ड नहीं मिला था. लेकिन दोबारा से निशानदेही की गई है.
कंकरवाली जोहड़ से जुड़ा है मामलाः शिकायतकर्ता बबीता, मोनिका और सुमन ने कहा कि मेरे वार्ड में स्थित कंकरवाली जोहड़ है जो कि नगर परिषद के अधीन है. लंबे समय से स्थानीय निवासियों और विभिन्न जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस जमीन पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाकर इसकी चारदीवारी कराने की मांग की जा रही थी. वर्तमान में नगर परिषद द्वारा इसकी चारदीवारी का कार्य प्रगति पर है परंतु अतिक्रमण हटाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.