सिरसाः कांग्रेस की ओर से बजट को लेकर भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने पलटवार किया है. गंगवा ने कहा कि "कांग्रेस के पास करने के लिए अब कुछ नहीं बचा है. कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि एक गुट बन गई है, जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शैलजा और सुरजेवाला का गुट बना हुआ है. कांग्रेस ने गरीबों के साथ धोखा किया है. कांग्रेस ने अपनी सत्ता में नौकरी बेचने का काम किया है." हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा रविवार को सिरसा पहुंचे थे और कुम्हार धर्मशाला में उनका सम्मान किया गया.
सरकार किसी को टारगेट नहीं करती हैः सरकार द्वारा यूट्यूब से कुछ गीत हटाने के सवाल पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हीं गानों को हटाया गया है, जो युवाओं के हितार्थ नहीं थे. सरकार किसी को टारगेट नहीं कर रही है. हमारे जो गीत होते हैं, लोकगीत होते हैं या रागनियां होती हैं ,सबों का मकसद समाज को शिक्षित करना या मनोरंजन करना है. किसी गाने से युवा अगर पथ भ्रष्ट होते हैं तो उस पर रोक लगायी जाती है. इसलिए ऐसे कुछ गानों पर रोक लगाई गई है. एमएसपी के संबंध में पूछे गए सवाल पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है. पंजाब या अन्य राज्यों में स्थिति अलग हो सकती है.
नहीं सोचने वालों को भी मिल रही है सरकारी नौकरीः मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश बनने के बाद से लेकर अब तक कोई भी पार्टी ऐसी नहीं रही है, जिसकी लगातार तीसरी बार सरकार बनी हो. भाजपा ही अकेली पार्टी है, जिसने देश और प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने का काम किया है. जिस गरीब परिवार ने कभी सरकारी नौकरी के बारे में सोचा तक नहीं था, उस परिवार में आज सरकारी नौकरी देने का काम इस सरकार ने किया है. ये सब जनता के विश्वास और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है.
काम में नहीं की जाएगी लापरवाही बर्दाश्तः शहर में विकास को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रणबीर गंगवा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि विभाग की छवि को सुधारा जाए. रणबीर गंगवा ने कहा कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री रणबीर गंगवा ने यह भी कहा है कि अगर निर्माण सामग्री की क्वालिटी में किसी तरह की कमी पाई गई तो अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.