अंबाला: हरियाणा के मंंत्री अनिल विज अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. मुद्दा चाहे जो भी हो, किसी भी मुद्दे पर अनिल विज का बयान यूनिक होता है. अब हरियाणा के गब्बर ने बंगाल के शेरनी यानी कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया है. अनिल विज ने कहा कि, "ममता को कानून की जानकारी ही नहीं है."
ममता पर जमकर बरसे अनिल विज: दरअसल, हाल ही में पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड बिल को लागू न करने की बात कही है. इस पर अनिल विज ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. विज ने कहा "ममता बनर्जी को कानून की जानकारी ही नहीं है. जो वक्फ बिल है, वो केंद्रीय कानून है. वो पार्लियामेंट में लागू हुआ है. वो सारे देश में समान रूप में लागू है."
अनिल विज ने कहा कि कोई ये नहीं कह सकता कि हम इस कानून को नहीं मानते. सबको इस कानून को मानना पड़ेगा. जो नहीं मानना चाहते हैं, वो देश छोड़कर जा सकते हैं. पश्चिम बंगाल में दंगा करने वालों को रोका नहीं जा रहा. कुछ लोग चाह रहे हैं कि यहां पर दंगा हो जाए. सबको भाईचारा बनाकर रखना चाहिए.
"कांग्रेस की जो सोचने की उम्र थी, वो जा चुकी है. 50-60 सालों में जो कांग्रेस ने किया और देश के ऊपर राज किया वो सब अब लोगों को याद आ गया है. अब तो जैसी करनी, वैसी भरनी है. देश की जो दुर्गति इन्होंने की. अब उसकी करनी भरनी पड़ेगी."- अनिल विज, हरियाणा मंत्री
खड़गे को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए: आगे अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे पर हमला बोलते हुए कहा कि, "सबसे पहले खड़गे और राहुल गांधी को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए, क्योंकि जितने बेतुके बयान खड़गे देते हैं, वो देश की एकता को सामने रखकर नहीं बोलते. राहुल गांधी ने जो कल बयान दिया है, वो देश की एकता के लिए ठीक नहीं है. देश की एकता के लिए नुकसानदायक है. उससे दंगे भड़क सकते हैं. ऐसे लोगों को रिटायर करना चाहिए."इसके साथ ही विज ने 26/11 के मास्टरमाइंड आतंकी के भारत सरकार द्वारा भारत लिए जाने पर प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि, "ये मोदी जी की कूटनीति का कमाल है."
ये भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड बिल पर बोले अनिल विज- अब देश में वक्फ के नाम पर जमीनों की लूट रुकेगी