ETV Bharat / state

Haryana Live:गुरुग्राम में एक गोदाम में लगी भीषण आग, फरीदाबाद सड़क हादसे में एक महिला की मौत, हरियाणा में महंगी हुई बिजली - HARYANA LIVE NEWS UPDATE

Haryana Live News
हरियाणा लाइव न्यूज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 2, 2025 at 6:58 AM IST

Updated : April 2, 2025 at 7:39 PM IST

1 Min Read

हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. इसमें राजनीति, क्राइम, किसानों के आंदोलन और रुटीन अपडेट्स शामिल होंगे.ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

7:36 PM, 2 Apr 2025 (IST)

नूंह जिले के ड्रॉपआउट को लेकर सिस्टम चिंतित, सरपंचों को सेमिनार में बुलाकर मांगे गए सुझाव

नूंह जिले के ड्रॉपआउट को लेकर सिस्टम पूरी तरह चिंतित है. इसकी बानगी बुधवार को "पढ़ेगा मेवात - बढ़ेगा मेवात" तालीम से तरक्की सेमिनार के अवसर पर दिखाई दी. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की सोच की बदौलत पुनहाना खंड के मुख्य अध्यापकों, प्रिंसिपलों के अलावा सरपंचों व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को एक दिवसीय सेमिनार में बुलाकर 3 घंटे से अधिक समय तक माथापच्ची की गई. सेमिनार में साफ तौर पर जो बात निकल कर आई, उसमें स्कूलों में अध्यापकों की कमी के अलावा अध्यापकों से कंस्ट्रक्शन व मिड डे मील का काम लेकर किसी एजेंसी को दिया जाना चाहिए. इसके साथ - साथ ही स्कूली बच्चों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ताकि तालीम के क्षेत्र में मेवात तेजी से तरक्की कर सके.

7:35 PM, 2 Apr 2025 (IST)

हिसार में निकाली जाएगी साइक्लोथॉन यात्रा 2.O, तैयारियां जोरो पर

हिसार: भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत नशामुक्त हरियाणा का संदेश लेकर निकाली जाने वाली साइक्लोथॉन यात्रा 2.O (साइकिल यात्रा) जिले में ऐतिहासिक होगी. जिले में इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है और पार्टी कार्यकर्ता जन सहयोग से इस अभियान को सफल बनाएंगे.

7:34 PM, 2 Apr 2025 (IST)

कर्मचारियों के हितों के खिलाफ लिए गए निर्णयों को तुरंत वापस ले सरकार : विनोद फौजी

हिसार: सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकिनिकल वर्कर्स यूनियन की आई.बी. मैकेनिकल ब्रांच और आईबी सिटी ब्रांच
ने कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर रोष जताया है. सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय के समक्ष ब्रांच कर्मियों ने संयुक्त गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया. गेट मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान विनोद फौजी और संचालन सुरेंद्र फौजी ने किया.

7:32 PM, 2 Apr 2025 (IST)

चंडीगढ़ में बढ़ाए गए प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर भाजपा नेता भी कर सकते हैं विरोध-प्रदर्शन

चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है. जिसे देखते हुए स्थानीय भाजपा भी सक्रिय हो गई है. सूत्रों की माने तो महापौर यानी चंडीगढ़ के मेयर ने भी भाजपा पार्षदों के साथ बैठक की है. तय हुआ है कि वह कल सबसे पहले पंजाब राज भवन का घेराव करेंगे. इसके लिए समय तय करने को लेकर चर्चा हो रही है.

6:52 PM, 2 Apr 2025 (IST)

भिवानी: फूड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, कई दुकानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए

भिवानी: भिवानी में आज फूड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग द्वारा शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस दौरान स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया. संयुक्त टीम द्वारा शहर के हालु बाजार और सब्जी मंडी स्थित दुकानों पर कुट्टू के आटे व नवरात्र में प्रयोग होने वाले खाद्य सामग्री की जांच कर उनके सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए. बता दें कि मौके पर कोई भी संदिग्ध सामग्री प्राप्त नहीं हुई, जिसके खिलाफ एक्शन लिया जाए, केवल सैम्पल ही लैब जांच के लिए भेजे गए हैं.

6:50 PM, 2 Apr 2025 (IST)

जींद: रंजिश में युवक पर फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जींद: गांव अलेवा से पोपडा रोड पर बीती रात संदिग्ध हालात में टांग में गोली लगने से युवक घायल हो गया. युवक का आरोप है कि लेन-देन की रंजिश में दो युवकों ने उस पर गोली चलाई है. पुलिस ने घटना स्थल से एक देशी पिस्तौल और एक खोल भी बरामद किया है. अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

6:48 PM, 2 Apr 2025 (IST)

भिवानी कृषि मंडी में तेज हुई गेहूं की आवक, अब तक 63 हजार क्विंटल से ज्यादा आवक

भिवानी: प्रदेश की मंडियों 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू कर दी गई थी, लेकिन भिवानी अनाज मंडी में शुरुआती दौर में आवक कम थी. लेकिन अब सरसों की आवक तेजी पकड़ रही है. आंकड़ों की अगर बात करें तो फिलहाल तक 63 हजार 695 क्विंटल से अधिक सरसों आवक चुकी है. उठान और भुगतान भी साथ-साथ किया जा रहा है. वहीं गेहूं में अभी समय लगेगा, उसके बाद गेहूं की आवक भी तेजी पकड़ेगी, जिसकी खरीद के लिए मंडी में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि जिले की मंडियों में 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण के आधार पर सरसों की खूब आवक हो रही है. आवक के साथ-साथ खरीद कार्य भी सुचारू ढ़ंग से चल रहा है. भिवानी जिले की विभिन्न मंडियों के माध्यम से एक अप्रैल तक 4050 किसानों की 9267.35 मीट्रिक टन सरसों खरीदी जा चुकी है.

2:01 PM, 2 Apr 2025 (IST)

हिसार में अधिकारियों संग एएआई के चेयरमैन की बैठक

हिसार: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार आ रहे हैं. पीएम के दौरा से पहले एएआई के चेयरमैन विपिन हिसार आ रहे हैं. चेयरमैन विपिन की आज अधिकारियों संग बैठक है. बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था संबंधी बातों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. फिलहाल महाराज अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के टर्मिनल के सामने मैदान को साफ कर दिया गया है. इसी मैदान में प्रधानमंत्री की रैली होगी.

12:59 PM, 2 Apr 2025 (IST)

शिक्षा मंत्री महिपाल ढंडा ने दिया संकेत, अप्रैल में शिक्षकों और प्रिंसिपलों का हो सकता है प्रमोशन

चंडीगढ़: शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि अप्रैल 2025 में पीआरटी से टीजीटी, टीजीटी से पीजीटी, पीजीटी से प्रिंसिपल, प्रिंसिपल से बीईओ, बीईओ से डिप्टी डीईओ और डिप्टी डीईओ से डीईओ की प्रमोशन की जाएगी. अप्रैल में ही सभी नवनियुक्त व प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को स्टेशन दे दिए जाएंगे. मई के प्रथम सप्ताह में अलग-अलग चरणों में सभी तरह के टीचरों का ट्रांसफर ड्राइव शुरू करके जुलाई में सभी को उनके नए स्टेशन पर ज्वाइन करवा दिया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे." शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बजट भाषण में की कई गई घोषणा के मद्देनजर हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा मिल सके.

12:59 PM, 2 Apr 2025 (IST)

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बनभौरी माता मंदिर में की पूजा अर्चना

हिसार: हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बनभौरी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा भी थे. उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर माता रानी के चरणों में शीश नवाया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

12:55 PM, 2 Apr 2025 (IST)

DGP सुरेंद्र यादव को कार्यकाल खत्म होने से पहले किया ट्रांसफर

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस के DGP सुरेन्द्र सिंह यादव का 13 महीने बाद ट्रांसफर कर दिया गया है. उनके अचानक ट्रांस्फर से जगह चंडीगढ़ पुलिस में कुछ अधिकारी निराश दिखे तो कुछ ने राहत की साँस ली. DGP सुरेन्द्र सिंह यादव ने अपने कार्य काल के दौरान चंडीगढ़ पुलिस में चल रहे भ्रष्टाचार को ख़त्म करने पर ज़ोर दे रहे थे. जिसके चलते उन्होंने कई कॉन्स्टेबल और DSP पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड किया था. कहा जा रहा है उनके कड़े व्यवहार के चलते कई पुलिस कर्मियों को अपने दायरे से बढ़कर काम करना पड़ रहा था. उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने DSP एसपीएस सौंधी, सीनियर कांस्टेबल सुरिंदर, सीनियर कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल सुरिंदर पर केस दर्ज किया था. इसके इलावा उन्होंने ASI सेवा सिंह ASI रणजीत सिंह , कॉन्स्टेबल दीपक, ASI संजीव कुमार, ASI गुरदेव सिंह को भी सस्पेंड किया था.

12:42 PM, 2 Apr 2025 (IST)

फरीदाबाद में वकील ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक वकील ने खुदकुशी की कोशिश की. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल वकील के खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

12:01 PM, 2 Apr 2025 (IST)

विपक्ष को लोगों को गुमराह करने की आदत है- किरण चौधरी

लोकसभा में आज पेश किए जाने वाले वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "विपक्ष ने लोगों को गुमराह करने की आदत बना ली है. यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए है. कांग्रेस केवल राजनीतिक लाभ के बारे में सोचती है. हमारे प्रधानमंत्री में हमारे देश के पुराने कानूनों में संशोधन करने की इच्छाशक्ति है ताकि हमारे देश को विकास के पथ पर ले जाया जा सके."

9:11 AM, 2 Apr 2025 (IST)

गुरुग्राम में एक गोदाम में लगी भीषण आग

गुरुग्राम: जिले के सरस्वती एन्क्लेव इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण हो गई थी कि गुरुग्राम के साथ ही दूसरे जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंगवाना पड़ा. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

9:07 AM, 2 Apr 2025 (IST)

फरीदाबाद में भीषण हादसा, एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकराई

फरीदाबाद: जिले में भयानक हादसा हुआ. यहां एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

Road accident in Faridabad
फरीदाबाद में भीषण हादसा (ETV Bharat)

8:50 AM, 2 Apr 2025 (IST)

जींद अस्पताल को मिली सीएमओ

जींद: जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल को आखिरकार अपना स्थायी सीएमओ मिल गया है. सोमवार को सीएमओ डॉ सुमन कोहली ने सीएमओ पद पर ज्वायन किया. ज्वायन करते ही सीएमओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचने का काम किया. व्यवस्थाएं दिखाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने भी तुरंत तैयारियां पूरी की और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को साथ लेकर सीएमओ पुरानी व नई बिल्डिंग दोनों का निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए.

8:50 AM, 2 Apr 2025 (IST)

सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव शुरू

जींद: सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान स्कूल अध्यापकों द्वारा गांव-गांव व घर-घर पर दस्तक दी जाएगी. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिक से अधिक बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में हो सके. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गैर बोर्ड कक्षाओं के बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. उनका रिजल्ट भी घोषित किया जा चुका है. जिसके चलते बच्चे अगली कक्षाओं में प्रमोट किए गए हैं. इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव की शुरूआत कर दी गई है.

7:02 AM, 2 Apr 2025 (IST)

हरियाणा में आज से महंगी हुई बिजली

चंडीगढ़: हरियाणा में मंगलवार को आधी रात 3 साल बाद बिजली की दरें 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी गई है, हरियाणा बिजली विनियामक आयोग की ओर से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जारी टैरिफ दरें 1 अप्रैल से ही लागू होंगी. कृषि क्षेत्र के लिए बिजली प्रति यूनिट 6.48 रुपए से बढ़ा 7.35 रुपए की है. हालांकि, सरकार किसानों से 10 पैसे प्रति यूनिट ही लेती है.ऐसे में सरकार पर सब्सिडी का बोझ बढ़ जाएगा.

7:02 AM, 2 Apr 2025 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का हरियाणा सरकार पर अटैक, कहा- हरियाणा में तो सेकेंड इंजन की भी सरकार नहीं

रोहतक: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने बीजेपी के हरियाणा के कई जगहों पर ट्रिप्पल इंजन की सरकार जुमले पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कहने को ट्रिप्पल इंजन की सरकार है. शब्दों का कोई मतलब नहीं होता. हरियाणा में तो सेकेंड इंजन भी नहीं है. सारा काम फर्स्ट इंजन से ही चलता है. ट्रिप्पल इंजन की सरकार में तीसरे इंजन के पास तो कुछ शक्तियां ही नहीं हैं.

6:47 AM, 2 Apr 2025 (IST)

जींद में धान खरीद शुरू, लेकिन मंडी में नहीं पहुंचे एक भी किसान

जींद: जिले भर की 36 अनाजमंडियों में मंगलवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. हालांकि पहले दिन कोई भी किसान अपना पीला सोना लेकर मंडी में नही पहुंचा। हालांकि जिले की अधिकतर मंडियों में कई कमियां हैं. जींद की अनाजमंडी में तो अभी भी धान है. मंडी के दोनों शेडों के नीचे धान की ढेरियां लगी हैं.

6:47 AM, 2 Apr 2025 (IST)

चैत्र नवरात्र के चौथे दिन उमड़ी देवी मंदिरों में भीड़

चंडीगढ़: आज चैत्र नवरात्र का चौथा दिन है. हरियाणा सहित पूरे देश में सुबह से ही देवी मंदिरों में भीड़ देखने को मिल रही है.

हरियाणा की दिनभर की खबरों को जानने के लिए ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जुड़ें. यहां आपको सूबे की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी. ये पेज ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ अपडेट होगा. इसमें राजनीति, क्राइम, किसानों के आंदोलन और रुटीन अपडेट्स शामिल होंगे.ताजा अपडेट्स को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

LIVE FEED

7:36 PM, 2 Apr 2025 (IST)

नूंह जिले के ड्रॉपआउट को लेकर सिस्टम चिंतित, सरपंचों को सेमिनार में बुलाकर मांगे गए सुझाव

नूंह जिले के ड्रॉपआउट को लेकर सिस्टम पूरी तरह चिंतित है. इसकी बानगी बुधवार को "पढ़ेगा मेवात - बढ़ेगा मेवात" तालीम से तरक्की सेमिनार के अवसर पर दिखाई दी. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की सोच की बदौलत पुनहाना खंड के मुख्य अध्यापकों, प्रिंसिपलों के अलावा सरपंचों व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को एक दिवसीय सेमिनार में बुलाकर 3 घंटे से अधिक समय तक माथापच्ची की गई. सेमिनार में साफ तौर पर जो बात निकल कर आई, उसमें स्कूलों में अध्यापकों की कमी के अलावा अध्यापकों से कंस्ट्रक्शन व मिड डे मील का काम लेकर किसी एजेंसी को दिया जाना चाहिए. इसके साथ - साथ ही स्कूली बच्चों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ताकि तालीम के क्षेत्र में मेवात तेजी से तरक्की कर सके.

7:35 PM, 2 Apr 2025 (IST)

हिसार में निकाली जाएगी साइक्लोथॉन यात्रा 2.O, तैयारियां जोरो पर

हिसार: भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत नशामुक्त हरियाणा का संदेश लेकर निकाली जाने वाली साइक्लोथॉन यात्रा 2.O (साइकिल यात्रा) जिले में ऐतिहासिक होगी. जिले में इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है और पार्टी कार्यकर्ता जन सहयोग से इस अभियान को सफल बनाएंगे.

7:34 PM, 2 Apr 2025 (IST)

कर्मचारियों के हितों के खिलाफ लिए गए निर्णयों को तुरंत वापस ले सरकार : विनोद फौजी

हिसार: सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकिनिकल वर्कर्स यूनियन की आई.बी. मैकेनिकल ब्रांच और आईबी सिटी ब्रांच
ने कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर रोष जताया है. सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय के समक्ष ब्रांच कर्मियों ने संयुक्त गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया. गेट मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान विनोद फौजी और संचालन सुरेंद्र फौजी ने किया.

7:32 PM, 2 Apr 2025 (IST)

चंडीगढ़ में बढ़ाए गए प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर भाजपा नेता भी कर सकते हैं विरोध-प्रदर्शन

चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी को लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है. जिसे देखते हुए स्थानीय भाजपा भी सक्रिय हो गई है. सूत्रों की माने तो महापौर यानी चंडीगढ़ के मेयर ने भी भाजपा पार्षदों के साथ बैठक की है. तय हुआ है कि वह कल सबसे पहले पंजाब राज भवन का घेराव करेंगे. इसके लिए समय तय करने को लेकर चर्चा हो रही है.

6:52 PM, 2 Apr 2025 (IST)

भिवानी: फूड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, कई दुकानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए

भिवानी: भिवानी में आज फूड सेफ्टी विभाग और सीएम फ्लाइंग द्वारा शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस दौरान स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया. संयुक्त टीम द्वारा शहर के हालु बाजार और सब्जी मंडी स्थित दुकानों पर कुट्टू के आटे व नवरात्र में प्रयोग होने वाले खाद्य सामग्री की जांच कर उनके सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए. बता दें कि मौके पर कोई भी संदिग्ध सामग्री प्राप्त नहीं हुई, जिसके खिलाफ एक्शन लिया जाए, केवल सैम्पल ही लैब जांच के लिए भेजे गए हैं.

6:50 PM, 2 Apr 2025 (IST)

जींद: रंजिश में युवक पर फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जींद: गांव अलेवा से पोपडा रोड पर बीती रात संदिग्ध हालात में टांग में गोली लगने से युवक घायल हो गया. युवक का आरोप है कि लेन-देन की रंजिश में दो युवकों ने उस पर गोली चलाई है. पुलिस ने घटना स्थल से एक देशी पिस्तौल और एक खोल भी बरामद किया है. अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

6:48 PM, 2 Apr 2025 (IST)

भिवानी कृषि मंडी में तेज हुई गेहूं की आवक, अब तक 63 हजार क्विंटल से ज्यादा आवक

भिवानी: प्रदेश की मंडियों 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू कर दी गई थी, लेकिन भिवानी अनाज मंडी में शुरुआती दौर में आवक कम थी. लेकिन अब सरसों की आवक तेजी पकड़ रही है. आंकड़ों की अगर बात करें तो फिलहाल तक 63 हजार 695 क्विंटल से अधिक सरसों आवक चुकी है. उठान और भुगतान भी साथ-साथ किया जा रहा है. वहीं गेहूं में अभी समय लगेगा, उसके बाद गेहूं की आवक भी तेजी पकड़ेगी, जिसकी खरीद के लिए मंडी में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि जिले की मंडियों में 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण के आधार पर सरसों की खूब आवक हो रही है. आवक के साथ-साथ खरीद कार्य भी सुचारू ढ़ंग से चल रहा है. भिवानी जिले की विभिन्न मंडियों के माध्यम से एक अप्रैल तक 4050 किसानों की 9267.35 मीट्रिक टन सरसों खरीदी जा चुकी है.

2:01 PM, 2 Apr 2025 (IST)

हिसार में अधिकारियों संग एएआई के चेयरमैन की बैठक

हिसार: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार आ रहे हैं. पीएम के दौरा से पहले एएआई के चेयरमैन विपिन हिसार आ रहे हैं. चेयरमैन विपिन की आज अधिकारियों संग बैठक है. बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था संबंधी बातों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. फिलहाल महाराज अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के टर्मिनल के सामने मैदान को साफ कर दिया गया है. इसी मैदान में प्रधानमंत्री की रैली होगी.

12:59 PM, 2 Apr 2025 (IST)

शिक्षा मंत्री महिपाल ढंडा ने दिया संकेत, अप्रैल में शिक्षकों और प्रिंसिपलों का हो सकता है प्रमोशन

चंडीगढ़: शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि अप्रैल 2025 में पीआरटी से टीजीटी, टीजीटी से पीजीटी, पीजीटी से प्रिंसिपल, प्रिंसिपल से बीईओ, बीईओ से डिप्टी डीईओ और डिप्टी डीईओ से डीईओ की प्रमोशन की जाएगी. अप्रैल में ही सभी नवनियुक्त व प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को स्टेशन दे दिए जाएंगे. मई के प्रथम सप्ताह में अलग-अलग चरणों में सभी तरह के टीचरों का ट्रांसफर ड्राइव शुरू करके जुलाई में सभी को उनके नए स्टेशन पर ज्वाइन करवा दिया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे." शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बजट भाषण में की कई गई घोषणा के मद्देनजर हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा मिल सके.

12:59 PM, 2 Apr 2025 (IST)

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बनभौरी माता मंदिर में की पूजा अर्चना

हिसार: हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बनभौरी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा भी थे. उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर माता रानी के चरणों में शीश नवाया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

12:55 PM, 2 Apr 2025 (IST)

DGP सुरेंद्र यादव को कार्यकाल खत्म होने से पहले किया ट्रांसफर

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस के DGP सुरेन्द्र सिंह यादव का 13 महीने बाद ट्रांसफर कर दिया गया है. उनके अचानक ट्रांस्फर से जगह चंडीगढ़ पुलिस में कुछ अधिकारी निराश दिखे तो कुछ ने राहत की साँस ली. DGP सुरेन्द्र सिंह यादव ने अपने कार्य काल के दौरान चंडीगढ़ पुलिस में चल रहे भ्रष्टाचार को ख़त्म करने पर ज़ोर दे रहे थे. जिसके चलते उन्होंने कई कॉन्स्टेबल और DSP पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड किया था. कहा जा रहा है उनके कड़े व्यवहार के चलते कई पुलिस कर्मियों को अपने दायरे से बढ़कर काम करना पड़ रहा था. उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने DSP एसपीएस सौंधी, सीनियर कांस्टेबल सुरिंदर, सीनियर कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल सुरिंदर पर केस दर्ज किया था. इसके इलावा उन्होंने ASI सेवा सिंह ASI रणजीत सिंह , कॉन्स्टेबल दीपक, ASI संजीव कुमार, ASI गुरदेव सिंह को भी सस्पेंड किया था.

12:42 PM, 2 Apr 2025 (IST)

फरीदाबाद में वकील ने की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक वकील ने खुदकुशी की कोशिश की. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल वकील के खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

12:01 PM, 2 Apr 2025 (IST)

विपक्ष को लोगों को गुमराह करने की आदत है- किरण चौधरी

लोकसभा में आज पेश किए जाने वाले वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "विपक्ष ने लोगों को गुमराह करने की आदत बना ली है. यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए है. कांग्रेस केवल राजनीतिक लाभ के बारे में सोचती है. हमारे प्रधानमंत्री में हमारे देश के पुराने कानूनों में संशोधन करने की इच्छाशक्ति है ताकि हमारे देश को विकास के पथ पर ले जाया जा सके."

9:11 AM, 2 Apr 2025 (IST)

गुरुग्राम में एक गोदाम में लगी भीषण आग

गुरुग्राम: जिले के सरस्वती एन्क्लेव इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण हो गई थी कि गुरुग्राम के साथ ही दूसरे जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंगवाना पड़ा. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

9:07 AM, 2 Apr 2025 (IST)

फरीदाबाद में भीषण हादसा, एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकराई

फरीदाबाद: जिले में भयानक हादसा हुआ. यहां एक साथ कई गाड़ियां आपस में टकरा गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

Road accident in Faridabad
फरीदाबाद में भीषण हादसा (ETV Bharat)

8:50 AM, 2 Apr 2025 (IST)

जींद अस्पताल को मिली सीएमओ

जींद: जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल को आखिरकार अपना स्थायी सीएमओ मिल गया है. सोमवार को सीएमओ डॉ सुमन कोहली ने सीएमओ पद पर ज्वायन किया. ज्वायन करते ही सीएमओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचने का काम किया. व्यवस्थाएं दिखाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने भी तुरंत तैयारियां पूरी की और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को साथ लेकर सीएमओ पुरानी व नई बिल्डिंग दोनों का निरीक्षण किया और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए.

8:50 AM, 2 Apr 2025 (IST)

सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव शुरू

जींद: सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान स्कूल अध्यापकों द्वारा गांव-गांव व घर-घर पर दस्तक दी जाएगी. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिक से अधिक बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में हो सके. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गैर बोर्ड कक्षाओं के बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. उनका रिजल्ट भी घोषित किया जा चुका है. जिसके चलते बच्चे अगली कक्षाओं में प्रमोट किए गए हैं. इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रवेश उत्सव की शुरूआत कर दी गई है.

7:02 AM, 2 Apr 2025 (IST)

हरियाणा में आज से महंगी हुई बिजली

चंडीगढ़: हरियाणा में मंगलवार को आधी रात 3 साल बाद बिजली की दरें 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी गई है, हरियाणा बिजली विनियामक आयोग की ओर से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जारी टैरिफ दरें 1 अप्रैल से ही लागू होंगी. कृषि क्षेत्र के लिए बिजली प्रति यूनिट 6.48 रुपए से बढ़ा 7.35 रुपए की है. हालांकि, सरकार किसानों से 10 पैसे प्रति यूनिट ही लेती है.ऐसे में सरकार पर सब्सिडी का बोझ बढ़ जाएगा.

7:02 AM, 2 Apr 2025 (IST)

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का हरियाणा सरकार पर अटैक, कहा- हरियाणा में तो सेकेंड इंजन की भी सरकार नहीं

रोहतक: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने बीजेपी के हरियाणा के कई जगहों पर ट्रिप्पल इंजन की सरकार जुमले पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कहने को ट्रिप्पल इंजन की सरकार है. शब्दों का कोई मतलब नहीं होता. हरियाणा में तो सेकेंड इंजन भी नहीं है. सारा काम फर्स्ट इंजन से ही चलता है. ट्रिप्पल इंजन की सरकार में तीसरे इंजन के पास तो कुछ शक्तियां ही नहीं हैं.

6:47 AM, 2 Apr 2025 (IST)

जींद में धान खरीद शुरू, लेकिन मंडी में नहीं पहुंचे एक भी किसान

जींद: जिले भर की 36 अनाजमंडियों में मंगलवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. हालांकि पहले दिन कोई भी किसान अपना पीला सोना लेकर मंडी में नही पहुंचा। हालांकि जिले की अधिकतर मंडियों में कई कमियां हैं. जींद की अनाजमंडी में तो अभी भी धान है. मंडी के दोनों शेडों के नीचे धान की ढेरियां लगी हैं.

6:47 AM, 2 Apr 2025 (IST)

चैत्र नवरात्र के चौथे दिन उमड़ी देवी मंदिरों में भीड़

चंडीगढ़: आज चैत्र नवरात्र का चौथा दिन है. हरियाणा सहित पूरे देश में सुबह से ही देवी मंदिरों में भीड़ देखने को मिल रही है.

Last Updated : April 2, 2025 at 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.