चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों प्रचंड गर्मी से लोग परेशान है. वहीं, मौसम विभाग ने 3 दिन तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज यानी सोमवार से लगातार लू चलेगी. मौसम विभाग ने रात-दिन गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. सिरसा, फतेहाबाद, जींद, रोहतक, हिसार में लू का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि भिवानी मेवात, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है. बता दें कि रविवार को हरियाणा के 18 जिलों में पारा 40 पार दर्ज किया गया है.
तापमान 45 पार: सबसे ज्यादा तापमान सिरसा में दर्ज किया गया है. यहां पारा 45 के पार पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक, 9/10 और 11 जून तक प्रदेश में लू चलेगी. कुल मिलाकर लोगों को तपती गर्मी अभी परेशान करने वाली है. साथ ही मवेशियों की भी दिक्कत बढ़ने वाली है. दुधारू पशुओं पर गर्मी का खासा असर पड़ता नजर आ रहा है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 08-06-2025 pic.twitter.com/2lhSQR7FIa
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 8, 2025
चंडीगढ़ में भी तपती गर्मी से हाल बेहाल: चंडीगढ़ में भी गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. जून के दूसरे सप्ताह में गर्मी के तल्ख तेवर देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है. ज्यादा गर्मी होने के चलते एसी चलते हैं और एसी से एकदम गर्मी में नहीं आना चाहिए. ऐसा करने पर ब्रेन हेमरेज के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. चंडीगढ़ में लू चलने के कारण पारा 40 क्रॉस कर चुका है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गर्मी का कहर: 9 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार, 9 जून से 11 जिलों में लू का प्रकोप
ये भी पढ़ें: जींद में दोस्त के साथ नहर में नहाने गया युवक पानी में बहा, तलाश जारी, इस सप्ताह की ये तीसरी घटना