पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि "गेहूं की खरीद को लेकर सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके लिए मंडियों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. किसानों को किसी प्रकार की कोई भी कठिनाई नहीं आने दी जाएगी." मुख्यमंत्री ने ये जानकारी मीडिया को आज पंचकूला में बातचीत के दौरान दी.
2425 रुपये प्रति क्विंटल रेट निर्धारित:
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गेहूं की खरीद के लिए सभी जिला अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दे दिए गए हैं. किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है, उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने (बोरा) की उचित व्यवस्था के साथ साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं. किसानों को उनकी फसल का एमएसपी पर खरीद के बाद समय पर भुगतान हो, इसके लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि खरीदी गई फसल का भुगतान किसानों को 48 से 72 घंटे में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने गेहूं का भाव 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
मेयर और विधायक समेत अन्य नेता रहे मौजूद:
इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमेन ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री बंतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला भाजपा प्रधान अजय मित्तल, बीजेपी नेत्री परमजीत कौर, मंडल महामंत्री वीरेंद्र वर्मा, एमसी हरेंद्र मलिक समेत अन्य व्यक्ति मौजूद रहे.