रोहतक: हरियाणा के रोहतक एमडीयू में 4 से 5 अप्रैल को हरियाणा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है.इस फेस्टिवल में हरियाणा के आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द पर केंद्रित लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. इस महोत्सव में बतौर मुख्य अतिति राजकुमार राव शिरकत करेंगे.
लघु फिल्मों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी: हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 में लघु फिल्म प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यानी कि फिल्म फेस्टिवल में हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से आई लघु फिल्में दिखाई जाएंगी, जो हरियाणा की संस्कृति पर केंद्रित रहेंगी. इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिससे फिल्म क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. साथ ही फेस्टिवल के दौरान फिल्मों की समीक्षा और चर्चा के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे.
ये होंगे मुख्य अतिथि: हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 में बतौर मुख्य अतिथि सीएम नायब सिंह सैनी, फिल्म अभिनेता राजकुमार राव, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता (आईसी) खेल (आईसी) कानून और विधायी (संलग्न) विभाग के राज्य मंत्री गौरव गौतम भी शामिल होंगी. इस फेस्टिवल का उद्देश्य हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना और राज्य के युवा फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को प्रोत्साहित करना है. सिनेमा को एक सशक्त माध्यम के रूप में मान्यता देते हुए,यह महोत्सव राष्ट्र की विभिन्न भाषाओं, परंपराओं और सांस्कृतिक विविधताओं को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में कल से शुरू हो रहा सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, जानिए क्या है इस बार खास