पंचकूला: हरियाणा पुलिस ने पंचकूला से एक महिला सहित 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन करवा कर ठगी करते थे. इसकी जानकारी डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर दी. डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है. इनमें तीन आरोपी गोरखपुर, एक फतेहाबाद और एक कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. सभी आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है.
गोरखपुर में तैयार की फर्जी वेबसाइट: डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया, "सर्वर की डिटेल्स के अनुसार फर्जी वेबसाइट का यूआरएल गोरखपुर से रजिस्टर्ड कराया गया. आरोपी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाकर वन टाइम फीस (पैसे) क्यूआर कोड के जरिए ले रहे थे. इस संबंध में एचएसएससी से शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए तुरंत अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई. साथ ही फर्जी यूआरएल और क्यूआर कोड को डिसेबल कराया गया, ताकि कोई अन्य व्यक्ति ठगी का शिकार न हो सके.
14 लाख नहीं महज 22 हजार रुपये ठगे: इस बारे में एचएसएससी के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा, "आयोग से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट से धोखाधड़ी का पता लगने पर कमिशन ने तुरंत पुलिस से शिकायत की. तीन दिन पहले की शिकायत पर पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को हिरासत में लिया. कमीशन को सोशल मीडिया और अभ्यर्थियों के माध्यम से फर्जी वेबसाइट से ठगी किए जाने की सूचना मिली थी. चौदह लाख रुपये की ठगी होने की सूचना बिल्कुल गलत है. फर्जी यूआरएल से वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस देने वाले करीब 77 व्यक्तियों में से कुछ से 22 हजार रूपए की ठगी हुई है."
डीसीपी ने की अभ्यर्थियों से अपील: डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने लोगों से अपील की कि सभी अभ्यर्थी केवल सरकारी वेबसाइट/यूआरएल के माध्यम से ही अपना सीईटी रजिस्ट्रेशन करवाएं. किसी भी अन्य यूआरएल पर न जाएं. उन्होंने अभ्यर्थियों को सतर्कता और सूझ-बूझ से काम लेने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल फर्जी लिंक और क्यूआर कोड को डिसेबल करवा दिया गया है.
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क: वहीं, कमीशन के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया, "उम्मीदवार 12 जून तक आयोग के अधिकृत पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसका लिंक: https:onetimeregn.haryana.gov.in है. फर्जी गतिविधियों को आयोग अत्यंत गंभीरता से ले रहा है. मेरी अभ्यर्थियों से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध वेबसाइट, लिंक या संदेश से सावधान रहें और केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमाणिक संचार माध्यमों पर ही भरोसा करें. अभ्यर्थी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर 9063493990 अथवा ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:पंचकूला में कबड्डी प्लेयर की हत्या, अमरावती मॉल के बाहर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग