ETV Bharat / state

हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा: फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए रवाना, सीएम सैनी ने भी चलाई साइकिल - HARYANA CYCLOTHON 2 0

नशा मुक्ति का संदेश लेकर फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा, सीएम सैनी ने भी चलाई साइकिल

Haryana cyclothon 2.0
साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 11, 2025 at 1:36 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 2:33 PM IST

3 Min Read

फरीदाबाद: हरियाणा में नशा मुक्ति का संदेश लेकर साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम ने भी साइकिल चलाकर यात्रा में भाग लिया. बता दें कि हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार से शुरू की गई थी.

गुरुग्राम के लिए रवाना हुई साइक्लोथॉन यात्रा: फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर से यात्रा की शुरुआत में सीएम नायब सैनी ने साइकिल चलाई. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. 10 अप्रैल को साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा फरीदाबाद के तिगांव में पहुंची थी. जहां पर हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर ने यात्रा का अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वागत किया था. तिगांव में इस यात्रा ने रात्रि ठहराव किया. जिसके बाद आज सेक्टर-12 के खेल परिसर से सीएम नायब सैनी ने यात्रा को शुरू कर गुरुग्राम के लिए रवाना किया है.

युवाओं में उत्साह: जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद में 49 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. जो नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से साइक्लोथॉन में हिस्सा ले रहे हैं. सुबह 5 बजे साइकिल यात्रा पर उत्साह के साथ युवा सेक्टर-12 पहुंचे. नशे के खिलाप प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई इस मुहिम में लोगों में गजब का उत्साह नजर आया. वहीं, सीएम ने कहा कि युवा एकजुट होकर नशे पर प्रहार कर रहे हैं. नशे के खात्मे से ही देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा. इस दौरान जिले के सभी विधायक और मंत्री मौजूद रहे.

सीएम नायब सैनी ने चलाई साइकिल (Etv Bharat)

प्रशासन ने किए थे तमाम इंतजाम: आपको बता दें इस साइकिल यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी. ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी. ताकि साइकिल यात्रा में किसी भी तरह की कोई है परेशानी ना हो. बाकायदा जिला प्रशासन ने इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाया था और लोगों से वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर के इस रैली में भाग लेने के लिए कहा गया था. यही वजह है कि हजारों लोगों ने इस पर रजिस्ट्रेशन करवाया और इस साइकिल यात्रा में शामिल हुई. हालांकि इस मौके पर फरीदाबाद के कई ऐसे गांव है, जो ड्रग्स फ्री गांव घोषित किए गए हैं. उन गांव के सरपंचों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें: भिवानी से दादरी के लिए रवाना हुई नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन यात्रा, ड्रग्स फ्री स्टेट का दिया संदेश

ये भी पढ़ें: नूंह के तावडू में साइक्लोथॉन यात्रा का भव्य स्वागत, युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने का दिया गया संदेश

फरीदाबाद: हरियाणा में नशा मुक्ति का संदेश लेकर साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम ने भी साइकिल चलाकर यात्रा में भाग लिया. बता दें कि हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार से शुरू की गई थी.

गुरुग्राम के लिए रवाना हुई साइक्लोथॉन यात्रा: फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर से यात्रा की शुरुआत में सीएम नायब सैनी ने साइकिल चलाई. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. 10 अप्रैल को साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा फरीदाबाद के तिगांव में पहुंची थी. जहां पर हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर ने यात्रा का अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वागत किया था. तिगांव में इस यात्रा ने रात्रि ठहराव किया. जिसके बाद आज सेक्टर-12 के खेल परिसर से सीएम नायब सैनी ने यात्रा को शुरू कर गुरुग्राम के लिए रवाना किया है.

युवाओं में उत्साह: जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद में 49 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. जो नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से साइक्लोथॉन में हिस्सा ले रहे हैं. सुबह 5 बजे साइकिल यात्रा पर उत्साह के साथ युवा सेक्टर-12 पहुंचे. नशे के खिलाप प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई इस मुहिम में लोगों में गजब का उत्साह नजर आया. वहीं, सीएम ने कहा कि युवा एकजुट होकर नशे पर प्रहार कर रहे हैं. नशे के खात्मे से ही देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा. इस दौरान जिले के सभी विधायक और मंत्री मौजूद रहे.

सीएम नायब सैनी ने चलाई साइकिल (Etv Bharat)

प्रशासन ने किए थे तमाम इंतजाम: आपको बता दें इस साइकिल यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी. ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी. ताकि साइकिल यात्रा में किसी भी तरह की कोई है परेशानी ना हो. बाकायदा जिला प्रशासन ने इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाया था और लोगों से वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर के इस रैली में भाग लेने के लिए कहा गया था. यही वजह है कि हजारों लोगों ने इस पर रजिस्ट्रेशन करवाया और इस साइकिल यात्रा में शामिल हुई. हालांकि इस मौके पर फरीदाबाद के कई ऐसे गांव है, जो ड्रग्स फ्री गांव घोषित किए गए हैं. उन गांव के सरपंचों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें: भिवानी से दादरी के लिए रवाना हुई नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन यात्रा, ड्रग्स फ्री स्टेट का दिया संदेश

ये भी पढ़ें: नूंह के तावडू में साइक्लोथॉन यात्रा का भव्य स्वागत, युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने का दिया गया संदेश

Last Updated : April 11, 2025 at 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.