चंडीगढ़: वक्फ विधेयक पर संसद की मुहर के बाद लगातार कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी गुरुवार को 12 घंटे से अधिक चली बहस के बाद विधेयक को पारित कर दिया गया. इस बीच कांग्रेस जगह-जगह इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्ष भी खुलकर इसे लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच हरियाणा के सीएम ने कांग्रेस के विरोध पर कहा कि कांग्रेस शुरू से ही लोगों को भड़काने का काम करते आ रहे हैं.
सीएम सैनी ने कहा ऐतिहासिक: वक्फ़ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद जहां एक ओर बीजेपी के नेता खुश हैं. वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इसका विरोध कर रही है. वहीं, बीजेपी इसे बड़ी उपलब्धी बता रही है. हरियाणा के सीएम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक करार दिया है. साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस पर बोला जमकर हमला: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि, "वक्फ बिल लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो गया है. मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने उसमें राजनीतिक लाभ लेने के लिए बदलाव किए थे. जिससे समाज और वक्फ़ को भी नुकसान होता है. वक्फ की जमीन है. उसकी ही रहनी चाहिए उसके लिए यह कानून बना है. इससे वक्फ की जमीन सुरक्षित होगी और कुछ गलत भी नहीं होगा, लेकिन कांग्रेस के लोग भड़काने में माहिर हैं, यह किसी को भी भड़का सकते हैं."
कांग्रेस ने सिस्टम किया खराब: हरियाणा के सीएम ने कहा, "जब देश में सीएए आया था. उस वक्त भी भ्रम फैलाया गया था. छह महीने सड़क पर बैठे रहे. फिर किसानों को भड़काया. कांग्रेस की यह फितरत रही है. कांग्रेस ने खुद तो कुछ किया नहीं. सिस्टम को ही खराब किया. हर क्षेत्र में कांग्रेस ने अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए और वोट बैंक की राजनीति की. कांग्रेस ने इससे आगे नहीं सोचा. वोट को सुरक्षित रखने का सोचा. देश बेशक कहीं भी जाए, उसकी उनको चिंता नहीं है."
कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति: हरियाणा के सीएम सैनी ने आगे कहा, "कांग्रेस के वक्त नक्सलवाद चरम पर रहा, लेकिन मोदी के दस साल के कार्यकाल में नक्सलवाद पर प्रहार किया गया. गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद, जिन्होंने नक्सलवाद को खत्म करने की तारीख तक घोषित की. लोगों को सुरक्षित रखना, यह बीजेपी का विचार भी है, नीति भी है और नियत भी है. लेकिन कांग्रेस की नीयत और विचार सिर्फ वोट बैंक तक था. जब सीएए आया था, तब भी कहा गया था कि मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी. क्या अभी तक किसी भी मुस्लिम को देश से बाहर निकाला? एनएचआर सी कानून पड़ोसी देशों में प्रताड़ित हिन्दुओं को नागरिकता देने का कानून था. यह कहते थे मुस्लिमों की नागरिकता चली जाएगी."
लोगों को भड़काने का काम कांग्रेस ने किया: हरियाणा के सीएम सैनी ने आगे कहा, "कांग्रेस ने किसानों को भड़काया, कांग्रेस 55 साल सत्ता में रही कितना एमएसपी बढ़ाया, राहुल गांधी को बताना चाहिए. बताना चाहिए कि किसानों का कितना भला कांग्रेस ने किया है, लेकिन कुछ किया होता तो कोई स्टेटमेंट देते, लेकिन भड़काने में लगे हुए है. वक्फ बिल के पारित होने के बाद हरियाणा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारी चप्पे चप्पे पर नजर है. हर जिले में पुलिस सतर्क है. हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा दायित्व है."