ETV Bharat / state

मंत्री रणबीर गंगवा की अधिकारियों को चेतावनी, बोले- '15 जून से सड़कों पर दिखे गड्ढे तो अधिकारियों-एजेंसी के खिलाफ होगी कार्रवाई' - RANBIR GANGWA ON DEVELOPMENT WORK

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार में विकास कार्यों और वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया दी है. अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं.

रणबीर गंगवा की अधिकारियों को चेतावनी
रणबीर गंगवा की अधिकारियों को चेतावनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 8, 2025 at 12:16 PM IST

Updated : June 8, 2025 at 12:43 PM IST

4 Min Read

हिसार: हरियाणा कैबिनेट के मंत्री रणबीर गंगवा हिसार में एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने तीखे स्वरों में अधिकारियों को चेतावनी दी है कि 15 जून के बाद सड़क पर एक भी गड्ढा नजर आया, तो अधिकारियों व एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर सभी अधिकारियों के आदेश दिए गए हैं.गंगवा ने कहा कि 6 हजार किलोमीटर ऐसी रोड जिस पर काम चल रहा है. 5 हजार किलोमीटर अच्छी कंडीशन में है, जिस पर काम करने की जरुरत नहीं है. 5 हजार किलोमीटर सड़कें जो खस्ता हाल में है, उन्हें आगे ठीक करने का काम किया जाएगा.

'हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट होगी शुरू': वहीं, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान उड़ रही है. 9 जून को चंडीगढ़ के लिए भी उड़ान शुरू होगी. इससे हिसार व आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा. इसके बाद जल्द अहमदाबाद, जयपुर के लिए हिसार से उड़ान शुरू हो जाएगी. वहीं, गंगवा ने विभागों के विकास कार्यों को लेकर कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत 50 हजार किलोमीटर का प्रदेश है. जिसमें एनएएचआई के तहत काम चल रहा है. 30 हजार 640 किलोमीटर की रोड का उस पर उनके अंडर में काम किए जा रहे हैं.

मंत्री रणबीर गंगवा की अधिकारियों को चेतावनी (Etv Bharat)

'शहर में पेय जल योजना पर काम': गंगवा ने बताया कि शहरों में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. महाग्राम योजना के तहत काम किए जाएंगे. 16 गांव में काम पूरा कर दिया. 30 में इस योजना के तहत काम किया जा रहा है. हरियाणा के सीएम नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार आने वाले सभी क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य करवा रही है. कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं में तेजी लाई जाए.

मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश: उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र सभी विभागों से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त की जाए. उन्होंने कहा कि परियोजना न केवल यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि हिसार के समग्र विकास में एक अहम मील का पत्थर सिद्ध होगी. रणबीर गंगवा ने कहा कि जल्द ही शहर को जाम मुक्त कराया जाएगा. इस दिशा में सभी विभाग गंभीरता से काम करें.

ओम स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी में मंत्री रणबीर गंगवा
ओम स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी में मंत्री रणबीर गंगवा (Etv Bharat)

वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले मंत्री: लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव की मांग उठ रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन होने से काफी फायदा मिलेगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कई इलेक्शन होने से सरकार का खर्च ज्यादा होता है. लेकिन एक बार हर प्रकार का चुनाव होने से सरकार का राजस्व खर्च कम पड़ेगा. इसको लेकर विचार गोष्ठी की गई है अध्यापक, स्टूडेंट पंचायतें उनके हक में अपना ज्ञापन दे रही है.

हिसार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा (Etv Bharat)

कांग्रेस पर साधा निशाना: इस दौरान गंगवा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चंडीगढ़ आने और कांग्रेस संगठन के विस्तार को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत खस्ता है. हरियाणा में कांग्रेस नेतृत्व विहीन है. कांग्रेस पार्टी का ग्राफ गिरता जा रहा है. हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला अलग-अलग गुटों में बंटे हैं. उनकी आपस में विचारधारा नहीं मिल रही है. आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. गंगवा ने कहा कि हुड्डा और शैलजा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मनसा देवी पर चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू, 11 जून से होगी बुकिंग, जानें कैसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में मौत के जबड़े से "ज़िंदगी" को निकाला, घंटों तक गूंजती रही चीख-पुकार, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को मारी थी जोरदार टक्कर

हिसार: हरियाणा कैबिनेट के मंत्री रणबीर गंगवा हिसार में एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने तीखे स्वरों में अधिकारियों को चेतावनी दी है कि 15 जून के बाद सड़क पर एक भी गड्ढा नजर आया, तो अधिकारियों व एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर सभी अधिकारियों के आदेश दिए गए हैं.गंगवा ने कहा कि 6 हजार किलोमीटर ऐसी रोड जिस पर काम चल रहा है. 5 हजार किलोमीटर अच्छी कंडीशन में है, जिस पर काम करने की जरुरत नहीं है. 5 हजार किलोमीटर सड़कें जो खस्ता हाल में है, उन्हें आगे ठीक करने का काम किया जाएगा.

'हिसार से चंडीगढ़ फ्लाइट होगी शुरू': वहीं, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान उड़ रही है. 9 जून को चंडीगढ़ के लिए भी उड़ान शुरू होगी. इससे हिसार व आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा. इसके बाद जल्द अहमदाबाद, जयपुर के लिए हिसार से उड़ान शुरू हो जाएगी. वहीं, गंगवा ने विभागों के विकास कार्यों को लेकर कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के तहत 50 हजार किलोमीटर का प्रदेश है. जिसमें एनएएचआई के तहत काम चल रहा है. 30 हजार 640 किलोमीटर की रोड का उस पर उनके अंडर में काम किए जा रहे हैं.

मंत्री रणबीर गंगवा की अधिकारियों को चेतावनी (Etv Bharat)

'शहर में पेय जल योजना पर काम': गंगवा ने बताया कि शहरों में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. महाग्राम योजना के तहत काम किए जाएंगे. 16 गांव में काम पूरा कर दिया. 30 में इस योजना के तहत काम किया जा रहा है. हरियाणा के सीएम नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार आने वाले सभी क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य करवा रही है. कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं में तेजी लाई जाए.

मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश: उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र सभी विभागों से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त की जाए. उन्होंने कहा कि परियोजना न केवल यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि हिसार के समग्र विकास में एक अहम मील का पत्थर सिद्ध होगी. रणबीर गंगवा ने कहा कि जल्द ही शहर को जाम मुक्त कराया जाएगा. इस दिशा में सभी विभाग गंभीरता से काम करें.

ओम स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी में मंत्री रणबीर गंगवा
ओम स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी में मंत्री रणबीर गंगवा (Etv Bharat)

वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोले मंत्री: लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव की मांग उठ रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन होने से काफी फायदा मिलेगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कई इलेक्शन होने से सरकार का खर्च ज्यादा होता है. लेकिन एक बार हर प्रकार का चुनाव होने से सरकार का राजस्व खर्च कम पड़ेगा. इसको लेकर विचार गोष्ठी की गई है अध्यापक, स्टूडेंट पंचायतें उनके हक में अपना ज्ञापन दे रही है.

हिसार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा (Etv Bharat)

कांग्रेस पर साधा निशाना: इस दौरान गंगवा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चंडीगढ़ आने और कांग्रेस संगठन के विस्तार को लेकर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत खस्ता है. हरियाणा में कांग्रेस नेतृत्व विहीन है. कांग्रेस पार्टी का ग्राफ गिरता जा रहा है. हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला अलग-अलग गुटों में बंटे हैं. उनकी आपस में विचारधारा नहीं मिल रही है. आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. गंगवा ने कहा कि हुड्डा और शैलजा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मनसा देवी पर चोला अर्पित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू, 11 जून से होगी बुकिंग, जानें कैसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में मौत के जबड़े से "ज़िंदगी" को निकाला, घंटों तक गूंजती रही चीख-पुकार, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को मारी थी जोरदार टक्कर

Last Updated : June 8, 2025 at 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.