भिवानी: हरियाणा बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने विनेश फोगाट को डबल इनाम देने पर कहा कि इस पर ज्यादा चर्चा करने की जरुरत नहीं है. चाहे देश की सरकार हो या फिर प्रदेश की हो, खिलाड़ियों का मान-सम्मान करती है. खिलाड़ियों के लिए जो भी सुख-सुविधाएं हैं, वह दी जा रही है. इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है. किसी खिलाड़ी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा, खिलाड़ियों को मिलने वाली सुख-सुविधाएं सरकार देती रही है.
भिवानी पहुंचे बराला: बता दें कि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला बीती देर शाम भिवानी पहुंचे थे. उन्होंने भिवानी के पंचायत भवन में लोगों के साथ बैठक की. उनके साथ सर्वजातीय धार्मिक खाप के अध्यक्ष सूरजभान भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भक्त शिरोमणि धन्ना जी की जयंती उचाना में मनाई जाएगी. उसका निमंत्रण देने के लिए पहुंचे हैं. यहां मौजूद लोगों ने विश्वास दिलाया कि काफी संख्या में लोग उचाना पहुंचेंगे.
कांग्रेस पर साधा निशाना: वहीं, बराला ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष न चुनने पर कहा कि वे तो कांग्रेस को शुभकामनाएं दे सकते हैं. क्योंकि किसी स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विपक्ष का इतना कमजोर होना भी कोई अच्छी बात नहीं होती. लेकिन हरियाणा में विधायकों की शपथ के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया गया. उसके बाद दो बार सत्र बुलाए गए. अब तक भी विपक्ष का नेता तय नहीं होना चिंता का विषय है.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि लगता है कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व दिशाहीन है. न कोई दिशा है और न ही नेतृत्व में कोई ऐसी क्षमता दिखाई देती है, जिसके कारण वह हास्य में जाता दिख रहा है. कांग्रेस के अंदर कमजोर नेतृत्व के कारण कोई इच्छा शक्ति ही नजर नहीं आ रही. जब इच्छा शक्ति कम हो जाती है, तो इस तरह के फैसले होते हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का हरियाणा दौरा: ट्रैफिक और वाहन पार्किंग की खास व्यवस्था, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
ये भी पढ़ें: 'गांव चलो अभियान', पंचकूला में रामगढ़ गांव के विकास के लिए सीएम ने दी 21 लाख रुपये की राशि, विपक्ष पर कसा तंज