भिवानी: हरियाणा में भिवानी वासियों को कई सौगातें दी जाएंगी. जिले में कई विकास कार्य कराए जाने की बात बीजेपी राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कही है. उन्होंने कहा कि भिवानी के गुजरानी में स्थित हवाई पट्टी पर आने वाले समय में कंटेनर टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा सकता है. इससे न केवल भिवानी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि यहां कंटेनर टर्मिनल से जुड़े अन्य व्यवसाय भी पनपेंगे. जिसके चलते क्षेत्र में विकास होगा.
'भिवानी में कराए जाएंगे विकास कार्य': वहीं, किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आने वाले समय में नए एयरपोर्ट के विस्तारीकरण योजनाओं में भिवानी हवाई पट्टी को भी शामिल किया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि टर्मिनल कंटेनर बनाने की प्रक्रिया से पूर्व एक विस्तृत सर्वे किया जाएगा. जिसके बाद ही इस योजना को आगे बढ़ाया जा सकेगा. किरण चौधरी ने ये बात भिवानी के भूतपूर्व सैनिकों के एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से कही है.
अमृत भारत स्टेशन में शामिल होगा भिवानी रेलवे जंक्शन : इसके अलावा, किरण चौधरी ने कहा कि हाल ही के राज्यसभा सत्र में भिवानी के रेलवे जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करने की मांग उठाई थी. जिसे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरा कर दिया है. अब भिवानी रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपये लगाकर इसका विस्तारीकरण होगा. क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन रेल सुविधाएं मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि राज्यसभा में मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात भिवानी खेल विवि या खेल कॉलेज स्थापना करने की मांग उठाई है. ताकि यहां पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण यहीं पर मिल सके. किरण चौधरी ने अप्रैल से गेहूं खरीद को लेकर राज्य सरकार द्वारा व्यापक प्रबंध पूरे किए जाने की बात कही है.
सम्मान समारोह में पहुंचीं थी किरण चौधरी: बता दें कि किरण चौधरी भिवानी के वेटरन भूतपूर्व सैनिक व शहीद वीरांगनाओं व उनके परिवारों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचीं थी. किरण चौधरी ने 300 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों, शहीद वीरांगनाओं व आश्रित परिवारों को स्मृति चिन्ह, चादर व वस्त्र वितरित कर सम्मानित किया. किरण चौधरी ने कहा कि वे खुद फौजी की बेटी हैं. उनके पिता ने कुमाऊं रेजीमेंट के गठन में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि भिवानी व दादरी जिला के हर दूसरे-तीसरे घर में एक सैनिक है. इस क्षेत्र के लोग देश सेवा में विश्वास रखते हैं. इस क्षेत्र के सैनिकों ने देश के लिए बड़ी शहादतें दी है.
ये भी पढ़ें: हिसार एयरपोर्ट से नियमित उड़ान की तैयारी जोरों पर, एलायंस टीम 2 हफ्ते तक करेगी रिहर्सल
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में सीएम सैनी ने सुना मन की बात कार्यक्रम, रणदीप सुरजेवाला पर कसा तंज, जानें क्या कहा