ETV Bharat / state

हरियाणा भाजपा ने मनाया 46वां स्थापना दिवस, पंचकूला का पंचकमल बना प्रदेश कार्यालय, सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना - HARYANA BJP FOUNDATION DAY

Haryana BJP Foundation Day: रविवार को हरियाणा भाजपा ने पार्टी का 46वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

Haryana BJP Foundation Day
Haryana BJP Foundation Day (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 6, 2025 at 8:53 PM IST

5 Min Read

पंचकूला: हरियाणा भाजपा ने रविवार को पार्टी के 46वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया. प्रदेश भाजपा ने अपने प्रदेश कार्यालय को रोहतक से जिला पंचकूला के सकेतड़ी स्थित पंचकमल कार्यालय में स्थानांतरित किया. इसके लिए हरियाणा भाजपा ने पंचकमल में कार्यक्रम आयोजित किया, जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत अन्य विधायक व वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सीएम ने प्रदेशवासियों को बधाई दी: सीएम नायब सिंह सैनी ने रामनवमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मां दुर्गा का पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा पर्व है. उन्होंने सभी के स्वास्थ्य और मजबूती की कामना की. सीएम ने पार्टी के स्थापना दिवस पर हरियाणा प्रदेश के कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से पंचकमल पार्टी का प्रदेश कार्यालय बन गया है.

हरियाणा भाजपा ने मनाया 46वां स्थापना दिवस (Etv Bharat)

अटल सभागार को उद्घाटन किया: मुख्यमंत्री ने आज पंचकमल में अटल सभागार का भी उद्धघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को नई बुलंदियों पर लेकर जाने का काम कर रही है. सीएम ने कहा कि प्रदेश कार्यालय बने पंचकमल से अब सरकार और लोगों के साथ साथ कार्यकर्ताओं के कामकाज भी यहां से हो सकेंगे, सभी इस कार्यालय का उपयोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा चंडीगढ़ से भी लोगों और पार्टी के कामकाज जारी रहेंगे. इसके अलावा रोहतक पार्टी कार्यालय में भी पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम होते रहते हैं. सीएम ने कहा कि भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 6 अप्रैल 1980 को पार्टी की स्थापना की गई थी.

हिसार एयरपोर्ट के कार्यक्रम पर बोले सीएम: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने हिसार एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश को आमंत्रित किया लेकिन वह आवेश में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तो काम कर रहे हैं, देश को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस में ऐसा प्रचलन नहीं था. उन्होंने कहा कि जेपी हिसार में पीएम के कार्यक्रम में मंच पर आएं और फ्लाइट भी देखें, फ्लाइट में वह भगवान श्रीराम के दर्शन करने भी जाएं. सीएम ने कहा कि वह जेपी को आमंत्रित करते हैं, उनका दायित्व बनता है, तो उन्हें आना चाहिए. निमंत्रण तो सरकार की तरफ से जाता ही है. सीएम ने कहा कि भले ही जेपी विपक्ष में हैं लेकिन उनके यहां कोई अलग प्रथा नहीं है, जो सांसद हैं, उन्हें बुलाया जाता है.

HKRN कर्मचारियों और सुरजेवाला के आरोप पर बोले सीएम: सीएम ने कहा कि कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला टवीट पर ट्वीट कर रहे हैं, रणदीप ने गत दिवस उनकी एक वीडियो भी दिखाई है. सीएम ने कहा कि एचकेआरएन में, जिनके 5 साल हो चुके हैं, उन 1.20 लाख युवाओं को जॉब सिक्योरिटी दी है. जिन युवाओं का कार्यकाल पांच साल पूरा हो गया था, ऐसे युवाओं को सुरक्षित किया गया है, किसी को नहीं हटाया जा रहा. विपक्ष केवल गुमराह करने का काम कर रहा है. सीएम ने कहा इसके अलावा जो हटाए गए हैं, उसके क्या कारण हैं, कौन से विभाग में क्या हुआ है, वह जांच का विषय है.

स्कूलों में पुस्तकें नहीं पहुंचने पर बोले: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्कूलों में पुस्तकें पहुंचने संबंधी टेंडर हो गया था, जिससे सारी प्रक्रिया होती है और जल्द ही पुस्तकें भी आ जाएंगी, जो बच्चों तक पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि इस बात को भी सुनिश्चित किया गया है कि जो प्राइवेट स्कूल के अंदर से पुस्तकें लेते हैं, उनमें से किसी के साथ भी अन्याय नहीं हो. किसी का भी किताबों की आड़ में उनका शोषण न हो, उसका ध्यान रखा जाएगा.

वक्फ की संपत्ति की जांच पर बयान: सीएम ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में घोषणा की थी, जिसे लोगों ने सुना होगा. वक्फ की संपत्ति की जांच के लिए कमेटी बनेगी, जिसका गठन कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कमिश्नर रोहतक के नेतृत्व में कमिश्नर करनाल की एक कमेटी बनाई गई है, जो संपत्ति की जांच करेगी. सीएम ने कहा कि जो बिल आया. वह मुस्लिम समाज के हित में है. वह वक्फ के हित में है लेकिन कांग्रेस की दाल-रोटी बंद हो गई है. कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए काम करती थी, पीएम मोदी कांग्रेस की गलतियों को सुधार रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट पर सियासी घमासान: सांसद जयप्रकाश ने सीएम सैनी पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार की जांच की मांग - JAI PRAKASH ON NAYAB SAINI

पंचकूला: हरियाणा भाजपा ने रविवार को पार्टी के 46वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया. प्रदेश भाजपा ने अपने प्रदेश कार्यालय को रोहतक से जिला पंचकूला के सकेतड़ी स्थित पंचकमल कार्यालय में स्थानांतरित किया. इसके लिए हरियाणा भाजपा ने पंचकमल में कार्यक्रम आयोजित किया, जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत अन्य विधायक व वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सीएम ने प्रदेशवासियों को बधाई दी: सीएम नायब सिंह सैनी ने रामनवमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मां दुर्गा का पर्व हमारी संस्कृति से जुड़ा पर्व है. उन्होंने सभी के स्वास्थ्य और मजबूती की कामना की. सीएम ने पार्टी के स्थापना दिवस पर हरियाणा प्रदेश के कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से पंचकमल पार्टी का प्रदेश कार्यालय बन गया है.

हरियाणा भाजपा ने मनाया 46वां स्थापना दिवस (Etv Bharat)

अटल सभागार को उद्घाटन किया: मुख्यमंत्री ने आज पंचकमल में अटल सभागार का भी उद्धघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को नई बुलंदियों पर लेकर जाने का काम कर रही है. सीएम ने कहा कि प्रदेश कार्यालय बने पंचकमल से अब सरकार और लोगों के साथ साथ कार्यकर्ताओं के कामकाज भी यहां से हो सकेंगे, सभी इस कार्यालय का उपयोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा चंडीगढ़ से भी लोगों और पार्टी के कामकाज जारी रहेंगे. इसके अलावा रोहतक पार्टी कार्यालय में भी पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम होते रहते हैं. सीएम ने कहा कि भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 6 अप्रैल 1980 को पार्टी की स्थापना की गई थी.

हिसार एयरपोर्ट के कार्यक्रम पर बोले सीएम: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने हिसार एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश को आमंत्रित किया लेकिन वह आवेश में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तो काम कर रहे हैं, देश को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस में ऐसा प्रचलन नहीं था. उन्होंने कहा कि जेपी हिसार में पीएम के कार्यक्रम में मंच पर आएं और फ्लाइट भी देखें, फ्लाइट में वह भगवान श्रीराम के दर्शन करने भी जाएं. सीएम ने कहा कि वह जेपी को आमंत्रित करते हैं, उनका दायित्व बनता है, तो उन्हें आना चाहिए. निमंत्रण तो सरकार की तरफ से जाता ही है. सीएम ने कहा कि भले ही जेपी विपक्ष में हैं लेकिन उनके यहां कोई अलग प्रथा नहीं है, जो सांसद हैं, उन्हें बुलाया जाता है.

HKRN कर्मचारियों और सुरजेवाला के आरोप पर बोले सीएम: सीएम ने कहा कि कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला टवीट पर ट्वीट कर रहे हैं, रणदीप ने गत दिवस उनकी एक वीडियो भी दिखाई है. सीएम ने कहा कि एचकेआरएन में, जिनके 5 साल हो चुके हैं, उन 1.20 लाख युवाओं को जॉब सिक्योरिटी दी है. जिन युवाओं का कार्यकाल पांच साल पूरा हो गया था, ऐसे युवाओं को सुरक्षित किया गया है, किसी को नहीं हटाया जा रहा. विपक्ष केवल गुमराह करने का काम कर रहा है. सीएम ने कहा इसके अलावा जो हटाए गए हैं, उसके क्या कारण हैं, कौन से विभाग में क्या हुआ है, वह जांच का विषय है.

स्कूलों में पुस्तकें नहीं पहुंचने पर बोले: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्कूलों में पुस्तकें पहुंचने संबंधी टेंडर हो गया था, जिससे सारी प्रक्रिया होती है और जल्द ही पुस्तकें भी आ जाएंगी, जो बच्चों तक पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि इस बात को भी सुनिश्चित किया गया है कि जो प्राइवेट स्कूल के अंदर से पुस्तकें लेते हैं, उनमें से किसी के साथ भी अन्याय नहीं हो. किसी का भी किताबों की आड़ में उनका शोषण न हो, उसका ध्यान रखा जाएगा.

वक्फ की संपत्ति की जांच पर बयान: सीएम ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में घोषणा की थी, जिसे लोगों ने सुना होगा. वक्फ की संपत्ति की जांच के लिए कमेटी बनेगी, जिसका गठन कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कमिश्नर रोहतक के नेतृत्व में कमिश्नर करनाल की एक कमेटी बनाई गई है, जो संपत्ति की जांच करेगी. सीएम ने कहा कि जो बिल आया. वह मुस्लिम समाज के हित में है. वह वक्फ के हित में है लेकिन कांग्रेस की दाल-रोटी बंद हो गई है. कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए काम करती थी, पीएम मोदी कांग्रेस की गलतियों को सुधार रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हिसार एयरपोर्ट पर सियासी घमासान: सांसद जयप्रकाश ने सीएम सैनी पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार की जांच की मांग - JAI PRAKASH ON NAYAB SAINI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.