ETV Bharat / state

हमारी जमानत जब्त कराने वालों को झाडू मारकर भागा देगी जनता- आप सांसद संजय सिंह - Haryana Assembly Elections

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 5, 2024, 2:48 PM IST

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेता एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओ ने सोनीपत के गन्नौर में बदलाव जनसभा को संबोधित किया. नेताओ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव चाह रही है और अबकी बार हम हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं.

आप की जनसभा
आप की जनसभा (Etv Bharat)

सोनीपत: सोनीपत के गन्नौर में आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा का आयोजन किया, जिसे राज्यसभा सांसद संजय सिंह, अनुराग ढांडा और प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने संबोधित किया.

बदलाव की राह पर हरियाणा की जनता: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जनसभा के बाद मीडिया से बात की. संजय सिंह ने कहा कि "हरियाणा की जनता आज बदलाव की राह पर है. हरियाणा की जनता ने सभी राजनीतिक दलों को मौका दिया लेकिन सभी ने हरियाणा की जनता के साथ धोखा किया. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने अग्निवीर की योजना लाकर हरियाणा और देश के युवाओं के पीठ में छुरा घोपने का काम किया. देश के किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून की जगह उनको गोली मारने का काम किया". उन्होंने बीजेपी पर जमकर बरसते हुए कहा कि "दिल्ली में झाड़ू चुराने आए थे लेकिन हमने उन्हें वहां से भगा दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलीला मैदान पर कहते थे कि केजरीवाल को हरा देना लेकिन दिल्ली ने हमें 67 सीट दी".

जनता आम आदमी पार्टी के साथ: आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि "हमने बीजेपी को दिल्ली में स्कूटर पार्टी बनाकर वापिस भेज दिया. हमारी जमानत जब्त कराने वालों को ये पता चला की चुनाव में इनकी ही जमानत जब्त हो गई. हरियाणा में बीजेपी के नेता जनता के बीच में नहीं जा रहे. पीपीपी व प्रॉपर्टी के नाम पर जनता को परेशान किया गया". पूर्व मंत्री संदीप सिंह पर कोर्ट में आरोप तय होने पर अनुराग ढांडा ने कहा कि "अब जवाब दे बीजेपी के नेता और हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जो कहते थे इस्तीफा नहीं लेंगे. ये सरकार महिला विरोधी है".

सोनीपत: सोनीपत के गन्नौर में आम आदमी पार्टी की बदलाव जनसभा का आयोजन किया, जिसे राज्यसभा सांसद संजय सिंह, अनुराग ढांडा और प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने संबोधित किया.

बदलाव की राह पर हरियाणा की जनता: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जनसभा के बाद मीडिया से बात की. संजय सिंह ने कहा कि "हरियाणा की जनता आज बदलाव की राह पर है. हरियाणा की जनता ने सभी राजनीतिक दलों को मौका दिया लेकिन सभी ने हरियाणा की जनता के साथ धोखा किया. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने अग्निवीर की योजना लाकर हरियाणा और देश के युवाओं के पीठ में छुरा घोपने का काम किया. देश के किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून की जगह उनको गोली मारने का काम किया". उन्होंने बीजेपी पर जमकर बरसते हुए कहा कि "दिल्ली में झाड़ू चुराने आए थे लेकिन हमने उन्हें वहां से भगा दिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलीला मैदान पर कहते थे कि केजरीवाल को हरा देना लेकिन दिल्ली ने हमें 67 सीट दी".

जनता आम आदमी पार्टी के साथ: आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि "हमने बीजेपी को दिल्ली में स्कूटर पार्टी बनाकर वापिस भेज दिया. हमारी जमानत जब्त कराने वालों को ये पता चला की चुनाव में इनकी ही जमानत जब्त हो गई. हरियाणा में बीजेपी के नेता जनता के बीच में नहीं जा रहे. पीपीपी व प्रॉपर्टी के नाम पर जनता को परेशान किया गया". पूर्व मंत्री संदीप सिंह पर कोर्ट में आरोप तय होने पर अनुराग ढांडा ने कहा कि "अब जवाब दे बीजेपी के नेता और हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जो कहते थे इस्तीफा नहीं लेंगे. ये सरकार महिला विरोधी है".

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस के समर्थन में उतरा भारत जोड़ो यात्रा अभियान, योगेंद्र यादव बोले- 'बीजेपी को हराना आवश्यक' - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें: MSP पर हरियाणा सरकार के फसल खरीद के फैसले पर बयानबाजी तेज, दीपेन्द्र हुड्डा ने कसा तंज तो किसान नेता चढूनी ने दिया धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.