लखनऊ : घूमने फिरने के शौकीनों व बच्चों के लिये खुशखबरी है. राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सीजी सिटी में हार्मनी पार्क विकसित किया गया है. पार्क में वेस्ट मटीरियल से बने आकर्षक स्कल्पचर्स के साथ लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और स्पोर्ट्स एरिना भी हैं. वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित यह पार्क गुरुवार को शहरवासियों को समर्पित किया गया है.
मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को एलडीए के सीजी सिटी में विकसित किये गये हार्मनी पार्क का संगीत की धुनों के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि यह वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित पार्क है. यहां वेस्ट मटीरियल से बने आकर्षक स्कल्पचर्स के साथ लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और स्पोर्ट्स एरिना भी हैं. इससे लोग म्यूजिक के साथ फिटनेस का भी लाभ उठा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि म्यूजिक और फिटनेस को एक साथ संजोने वाला यह पार्क लोगों के लिए न सिर्फ एक मनोरंजन स्थल होगा, बल्कि यह कला, पर्यावरण संरक्षण और खेल गतिविधियों के संगम का प्रतीक भी है. मुख्य सचिव ने उद्घाटन के बाद पूरे पार्क का भ्रमण किया. उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शहरवासियों को यहां एक नया अनुभव मिलेगा.
12.90 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित: हार्मनी पार्क सीजी सिटी (चंक गंजरिया) में इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पीछे लगभग 12.90 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित किया गया है. इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने निजी सहभागिता से लगभग 11.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया है.
32 आकर्षक मूर्तियां: वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित इस पार्क में 70 टन निष्प्रयोज्य सामाग्री से 32 आकर्षक मूर्तियां लगाई गई हैं, जो विभिन्न वाद्ययंत्रों के आकार में डिजाइन की गई हैं. इन मूर्तियों को विभिन्न प्रकार के वाद्ययंत्रों के मॉडल के साथ बनाया गया है. इतना ही नहीं, इन वाद्ययंत्रों के प्रतिरूप के साथ-साथ 41 लाइव म्यूजिकल उपकरण भी स्थापित किये गए हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं.
ये मिलेंगी सुविधाएं: पार्क में मनोरंजन के लिए ओपन एयर थियेटर भी है, साथ ही बच्चों व युवाओं के लिए फास्ट फॉरवर्ड स्पोर्ट्स एरिना विकसित किया गया है. पार्क में बास्केटबॉल, पिकल बॉल, पैडल बॉल कोर्ट, फुटबॉल, क्रिकेट बॉक्स, मिनी गोल्फ शामिल है, जो हर आयु वर्ग के लोगों के लिए इसे एक आकर्षक गंतव्य बनाता है. इस मौके पर मंडलायुक्त लखनऊ डॉ. रोशन जैकब, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.