हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में वीकेंड के चलते और चारधाम यात्रा के चरम पर होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं. तमाम यात्री घाटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं. लेकिन कुछ युवकों के लिए लापरवाही से गंगा स्नान करना भारी पड़ जाता है और वह तेज बहाव में बह जाते हैं. ऐसे में जल पुलिस के जवान और आपदा राहत दल गंगा की तेज बहाव में बहने वालों के लिए देवदूत साबित हो रही है. बीते रोज शिव पुल के नीचे से एक युवक को जल पुलिस के जवान ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला.
बीते रोज गंगा स्नान करते हुए एक युवक गंगा में तेज बहाव में बह गया, बहते हुए उसने शिव पुल के नीचे लगी चेन को पकड़ लिया. युवक को बहता हुआ देख जल पुलिस के जवान सन्नी कुमार ने तत्काल गंगा में कूदकर युवक तक पहुंचकर उसे सकुशल बचाया. युवक का नाम है सिद्धार्थ कुमार (24 वर्ष) पुत्र राम रतन सिंह है और वह सहस्त्रधारा रोड नई बस्ती हाउस नंबर 44 थाना रायपुर देहरादून उत्तराखंड का रहने वाला है.
बता दें कि इससे पूर्व भी हरिद्वार जल पुलिस द्वारा जम्मू कश्मीर से आए यात्री को रेस्क्यू किया गया था, जिसका नाम विशाल था और वह गंगा नदी पार करने के चक्कर में तेज बहाव में फंस गया था. जल पुलिस द्वारा युवक को सकुशल रेस्क्यू किया गया था. धर्मनगरी हरिद्वार में देश-विदेश से बड़ी तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. गंगा स्नान करते समय अक्सर लापरवाही बरतने पर लोग गंगा की लहरों में बह जाता हैं. ऐसे में तमाम घाटों पर हरिद्वार जल पुलिस की तैनाती की गई है. जो गंगा की लहरों में बह रहे लोगों के लिए देवदूत बन रही है.
पढ़ें-ऋषिकेश में पर्यटकों के जीवन से खिलवाड़, संचालक रात में करवा रहे राफ्टिंग