लोहरदगा: पुलिस ने कई सालों से फरार नक्सली ललिंद महतो को गिरफ्तार किया है. वह रविंद्र गंझू दस्ता का सदस्य रह चुका है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. इस पर लोहरदगा के अलावा लातेहार और कई अन्य जिलों में मामले दर्ज हैं.
पुलिस और एसएसबी की संयुक्त छापेमारी
दुर्दांत नक्सली ललिंद्र महतो को आखिरकार पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिल ही गई. पिछले कई सालों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा है. नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी सादिक अनवर रिजवी ने की है. नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से मीडिया को जानकारी भी दी गई है.
ललिंद्र, किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह गांव का रहने वाला है. वह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. कई संगीन मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. बताया जाता है कि एसपी सादिक अनवर रिजवी और 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गुमला के कमांडेंट के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल किस्को के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर मनीष कुमार चौबे और किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
उसे पकड़ने के लिए लोहरदगा के आसपास के क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया था. सूचना के आधार पर अभियान दल द्वारा कई इलाकों में छापेमारी की गई. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि फरार सीपीआई (एम) नक्सली ललिंद्र महतो लोहरदगा के आसपास के इलाकों में छुपा हुआ है. जिसके बाद छापेमारी दल ने लोहरदगा और आसपास के इलाके में छापेमारी कर करचा टोली से हार्डकोर नक्सली ललिंद्र महतो उर्फ राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया.
15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ते में रह चुका है ललिंद्र महतो
नक्सली ललिंद्र महतो, भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर 15 लाख रुपये के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ता का सदस्य भी रह चुका है. वह कई घटनाओं में शामिल था. लंबे इंतजार के बाद पुलिस को कामयाबी मिली और हार्डकोर नक्सली ललिंद्र महतो उर्फ राजकुमार यादव पकड़ा गया. हालांकि उसके पास से कुछ बराबद नहीं किया गया है.
'लोहरदगा में हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. सीपीआई (एम) नक्सली ललिंद्र महतो की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. वह कई सालों से फरार चल रहा था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ललिंद्र महतो, लोहरदगा के आसपास के इलाकों में छुपा हुआ है. जिसके बाद छापेमारी दल द्वारा लोहरदगा के आसपास के इलाके में छापेमारी करते हुए करचा टोली से सीपीआई (एम) के हार्डकोर नक्सली ललिंद्र महतो उर्फ राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया': सादिक अनवर रिजवी, एसपी
पुलिस को जोनल कमांडर रविंद्र गंझू की तलाश
पुलिस को अब हार्डकोर नक्सली और 15 लाख के इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर रविंद्र गंझू की तलाश है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नक्सलियों द्वारा लूटा गया 2.5 टन विस्फोटक बरामद, सारंडा जंगल पहुंचाने का था प्लान
चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल
ग्राउंड जीरो, ऐसे हुआ तुलसी भुइयां का एनकाउंटर, 12 घंटे तक चली मुठभेड़, काल बनकर पहुंचे दो IPS अफसर