बीजापुर: बासागुड़ा थाना इलाके से पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली पर 5 लाख का इनाम था. एएसपी चंद्रकांत गौवर्ना ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया है. एएसपी चंद्रकांत गौवर्ना ने बताया कि पकड़े गया नक्सली काफी शातिर है और कई गंभीर माओवादी घटनाओं में भी शामिल रहा है. पकड़ा गया नक्सली बासागुड़ा और उसूर थाना इलाके में सक्रिया रहा है.
5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार: दरअसल एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान बासागुड़ा एरिया में सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी बीच पुलिस को खबर मिली की हार्डकोर माओवादी जोगा जो प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का प्लाटून नंबर 9 का पार्टी कमेटी मेंबर है इलाके में मौजूद है. जवानों ने रणनीति बनाकर जोगा को बासागुड़ा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया. 36 साल का जोगा लंबे वक्त से नक्सली संगठन से जुड़ा रहा है. नक्सली जोगा पोलमपल्ली के ओड़सापारा का रहने वाला है.
इन वारदातों में रहा है शामिल:
- 29 अक्टूबर 2024 को थाना बासागुड़ा इलाके के पुतकेल के ग्रामीण दिनेश पुजारी की हत्या में शामिल रहा है. पुलिस का मुखबिर बताकर दिनेश पुजारी की हत्या की गई थी.
- 2 जून 2024 को पुतकेल कैम्प पर देशी BGL और स्वचलित हथियारों से हमला करने का आरोपी है जोगा.
- 31 नवंबर 2022 को थाना उसूर थाना इलाके के नेल्लाकांकेर नाला के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा है.
- 5 मार्च 2025 को गुंजेपर्ती कैम्प के पास सुरक्षा बल के जवानों पर हमला करने और जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्लांट करने का भी आरोपी है.
माओवादी से बरामद घातक सामान: पकड़े गये माओवादी के कब्जे से विस्फोटक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी साहित्य और लोहे का चाकूनुमा हथियार बरामद किया गया है.