हरदा : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की गोपीकृष्ण कॉलोनी में देह व्यापार का अड्डा चलाते दो पुलिसकर्मी सहित 6 लोगों को किया गिरफ्तार किया गया है. ड्राइवर पुलिकर्मी ने कॉलोनी में किराए से मकान ले रखा था, जिसमें वह ये रैकेट चला रहा था. लंबे समय से कॉलोनी के लोग इनकी हरकतों से परेशन थे. वहीं रविवार को जब तीन महिला और तीन पुरुष मकान के अंदर घुसे तो कॉलोनी वासियों ने बाहर से ताला लगाकर पुलिस को सूचना दे दी.
देह व्यापार करा रहे थे 2 पुलिसकर्मी
गोपीकृष्ण कॉलोनी के रहवासियों की शिकायत पर रविवार को सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर जांच करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि पकड़े गए 6 आरोपियों में से दो पुलिसकर्मी हैं, और दोनों पुलिस लाइन में ड्राइवर है.
एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
देह व्यापार का अड्डा चला रहे पुलिसकर्मियों का मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पुलिसकर्मी इसी किराए के मकान में रहकर सेक्स रैकेट चला रहे थे. एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने बताया, '' ये मामला सामने आया था, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.''
यह भी पढ़ें -