हरदा: नगरपालिका द्वारा पुरानी सब्जी मंडी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया है. इनमें से एक दुकानदार के परिवार की महिला ने जमकर हंगामा मचाया. नगरपालिका की कार्रवाई से आक्रोशित महिला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "एक तरफ तो बेटियों के लिए सरकार नई-नई योजनाएं ला रही है और दूसरी तरफ बेटियों के मां बाप को जहर दे रही है. बंद करो ये गुंडागर्दी और बंद करो ये राजनीति ऐसे चलाओगे सरकार."
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
दरअसल, मामला यह है कि हरदा शहर के मुख्य सड़कों और बाजारों में हुए अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नगरपालिका के अमले ने शुक्रवार को पुरानी सब्जी मंडी में हुए अतिक्रमण को हटाया है. यहां रेहड़ी और सड़क के किनारे दुकान लगाकर फल-सब्जी बेचने वाले करीब 70 से 80 दुकानदारों की दुकानों को हटवाया है. इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और नगर निगम टीम पर उनको टारगेट करने का आरोप लगाया.
दुकानों को जत्रापड़ा में किया जाएगा शिफ्ट
नगरपालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार ने कहा, "नगरपालिका में एक प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसमें घंटाघर और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार आवागमन में दिक्कत आ रही थी. नगरपालिका में सर्व सम्मिति से प्रस्ताव पास हुआ था, जिसमें पुरानी सब्जी मंडी और सराफा बाजार में जितनी दुकानें आवंटित की गई थी उन्हें जत्रापड़ा में शिफ्ट किया जाए और पुरानी सब्जी मंडी में पार्किंग बनाई जाए. इसके लिए सभी दुकानदारों को दुकान हटाने के लिए 2 दिन पहले ही मुनादी कर जानकारी दे दी गई थी."

- हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे दुकानदार, छिंदवाड़ा में दुकान तोड़ता रहा बुलडोजर
- मध्य प्रदेश में जंगल की हुई चोरी! वन मंत्रालय की रिपोर्ट आंखें खोल देगी
कांग्रेस नेता ने अतिक्रमण की कार्रवाई पर उठाए सवाल
कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस पार्षद शहीद खान (मुन्ना पटेल) ने भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा, "यहां पर लोग दुकान लगाकर अपनी रोजी रोटी कमाते थे. पूर्व मंत्री कमल पटेल पिछली विधानसभा में इस वार्ड से हार गए थे. उनके कहने पर ही इन लोगों की दुकानों को यहां से हटाया गया है." मुन्ना पटेल ने कहा, "पूर्व मंत्री इन वार्डों से हारे हैं, इसलिए वो हार का बदला ले रहे हैं."