ETV Bharat / state

Watch Video: प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंसा यात्री; आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान - HAPUR NEWS

हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यह हादसा 12 मई को सुबह करीब 4 बजे हुआ. घटना का सीसीटीवी सामने आया है.

आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान.
आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2025 at 7:58 AM IST

2 Min Read

हापुड़: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी से ट्रेन में सवार हो रहे यात्री की जान बच गई. बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में एक यात्री की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब ट्रेन चलने के दौरान उसका पैर प्लेटफॉर्म पर फंस गया और वह प्लेटफॉर्म व कोच के बीच घिसटने लगा. मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने बेल्ट से पकड़कर यात्री को खींच लिया और उसकी जान बच गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है.

जानकारी के मुताबिक, 12 मई की सुबह 4.07 बजे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची. ट्रेन के रवाना होने के बाद आरपीएफ हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार की नजर इंजन के पीछे वाले सामान्य कोच पर पड़ी. उन्होंने देखा कि एक यात्री के पैर प्लेटफॉर्म पर लटक रहे हैं और वह घिसट रहा है.

घटना का सीसीटीवी वायरल. (Video Credit: ETV Bharat)

बिना देरी किए आर्येंद्र दौड़कर कोच के पास पहुंचे और यात्री की बेल्ट पकड़कर उसे कोच के अंदर खींच लिया. उनकी इस त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. यात्री का शरीर प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंस सकता था और उसकी मौत हो सकती थी. आरपीएफ के पोस्ट कमांडेंट राकेश यादव ने बताया कि यात्री को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह से सुरक्षित है.

अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री को बेल्ट से पकड़कर कोच में खींचने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग आरपीएफ जवान की तत्परता व साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 4 करोड़ की ड्रग्स, बैंकॉक से भारत में सप्लाई करने लाई थीं दो थाई महिलाएं

हापुड़: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी से ट्रेन में सवार हो रहे यात्री की जान बच गई. बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में एक यात्री की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब ट्रेन चलने के दौरान उसका पैर प्लेटफॉर्म पर फंस गया और वह प्लेटफॉर्म व कोच के बीच घिसटने लगा. मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने बेल्ट से पकड़कर यात्री को खींच लिया और उसकी जान बच गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है.

जानकारी के मुताबिक, 12 मई की सुबह 4.07 बजे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची. ट्रेन के रवाना होने के बाद आरपीएफ हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार की नजर इंजन के पीछे वाले सामान्य कोच पर पड़ी. उन्होंने देखा कि एक यात्री के पैर प्लेटफॉर्म पर लटक रहे हैं और वह घिसट रहा है.

घटना का सीसीटीवी वायरल. (Video Credit: ETV Bharat)

बिना देरी किए आर्येंद्र दौड़कर कोच के पास पहुंचे और यात्री की बेल्ट पकड़कर उसे कोच के अंदर खींच लिया. उनकी इस त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. यात्री का शरीर प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंस सकता था और उसकी मौत हो सकती थी. आरपीएफ के पोस्ट कमांडेंट राकेश यादव ने बताया कि यात्री को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह से सुरक्षित है.

अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री को बेल्ट से पकड़कर कोच में खींचने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग आरपीएफ जवान की तत्परता व साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 4 करोड़ की ड्रग्स, बैंकॉक से भारत में सप्लाई करने लाई थीं दो थाई महिलाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.