हापुड़: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की बहादुरी से ट्रेन में सवार हो रहे यात्री की जान बच गई. बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में एक यात्री की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब ट्रेन चलने के दौरान उसका पैर प्लेटफॉर्म पर फंस गया और वह प्लेटफॉर्म व कोच के बीच घिसटने लगा. मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने बेल्ट से पकड़कर यात्री को खींच लिया और उसकी जान बच गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है.
जानकारी के मुताबिक, 12 मई की सुबह 4.07 बजे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची. ट्रेन के रवाना होने के बाद आरपीएफ हेड कांस्टेबल आर्येंद्र कुमार की नजर इंजन के पीछे वाले सामान्य कोच पर पड़ी. उन्होंने देखा कि एक यात्री के पैर प्लेटफॉर्म पर लटक रहे हैं और वह घिसट रहा है.
बिना देरी किए आर्येंद्र दौड़कर कोच के पास पहुंचे और यात्री की बेल्ट पकड़कर उसे कोच के अंदर खींच लिया. उनकी इस त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. यात्री का शरीर प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंस सकता था और उसकी मौत हो सकती थी. आरपीएफ के पोस्ट कमांडेंट राकेश यादव ने बताया कि यात्री को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह से सुरक्षित है.
अपनी जान जोखिम में डालकर यात्री को बेल्ट से पकड़कर कोच में खींचने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग आरपीएफ जवान की तत्परता व साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.