Happy Eid ul Adha 2025 Wishes : आज ईद-उल-अधा यानि बकरीद मनाई जा रही है. इसे इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. बकरीद के इस ख़ास मौके पर भले ही आप अपने परिजनों के पास हो या दूर, आप उन्हें इस मौके पर प्यार से भरे संदेश भेज सकते हैं. ईद पर सभी एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. हम आपके लिए लाएं है परिजनों और दोस्तों के लिए प्यार भरे मैसेज, जिन्हें आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर खुशियां ला सकते हैं.
बकरीद मुबारक : बकरीद के ख़ास मौके पर हम आपके लिए दिलचस्प संंदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. साथ ही आप इन संदेशों को अपने किसी रिश्तेदार या चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. तो कहिए इन प्यार भरे मैसेज से ईद मुबारक -
- आपके घर में ईद का जादू हो जाए, खुशियों से आपका घर भर जाए, ईद मुबारक!

- आगाज ईद है, अंजाम ईद है, सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है, सब के लिए अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है, ईद मुबारक...
- हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा, फना हो लब्ज़-ए-गम यही है दुआ, बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा, ईद मुबारक
- तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, मुकद्दर आपका रौशन हो जाए, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए, ईद मुबारक

- ईद का त्योहार आया है, खुशियां संग लाया है, खुदा ने दुनिया को महकाया है, आप सभी को दिल से ईद मुबारक
- इबादत से दिल को आबाद करना, गुनाहों को दिल से आजाद करना, हमारी बस इतनी गुजारिश है, हमें भी दुआओं में याद करना, ईद मुबारक

- रात को नया चांद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलंदी मुबारक, आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक...
- ईद की खुशी तुम्हारे दिल को छू ले, हर पल मुस्कुराओ, दुआ में सुकून मांगो, हर दिन को खास बनाओ, ईद मुबारक!

- ईद-उल-अजहा पर खुशियां छा जाए, अल्लाह की रहमत और प्यार की बौछार हो जाए, ईद मुबारक!
- ईद के त्योहार पर आपकी ज़िंदगी में खुशियाँ और उत्साह लेकर आए। ईद मुबारक!

- चांद की चांदनी, खुशियों की बहार, मीठी सेवईयां और अपनों का प्यार, यही है ईद का त्यौहार, ईद मुबारक...
- फूलों की तरह आप हमेशा हंसते रहे, दुनिया के सारे गम भूलते रहे, ईद पर आप खिलते रहें, ईद मुबारक!

- आपकी ज़िंदगी में कोई ग़म ना हो, रिश्तों में मिठास कम ना हो, इसी उम्मीद के साथ ईद मुबारक
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : यमुनानगर की यमुना नदी में डूबने लगे UP के 8 लोग, मौके पर मची चीख पुकार, महिला बोली - देखो-देखो सब डूब गए
ये भी पढ़ें : कैथल के पोलड़ गांव के मासूम बच्चों का दर्द, बोले - "प्लीज़ खाली मत करवाओ, मम्मा ने मुश्किल से घर बनवाया है"
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर ख़तरनाक स्टंट, कार की रूफ पर बैठकर हरियाणवी गाने पर किया डांस