ETV Bharat / state

पहली बार भक्त हनुमान का रत्न जड़ित हीरे से सूर्य तिलक, थाईलैंड से आया पेरिस्कोप - LORD HANUMAN SURYA TILAK

विदिशा के श्री दादाजी सिद्ध हनुमान मंदिर में भक्तों की बड़ी आस्था है. हनुमान जयंती पर यहां भगवान का सूर्य तिलक किया जाएगा.

lord Hanuman Surya Tilak
हनुमान मंदिर में होगा सूर्य तिलक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 7:19 AM IST

Updated : April 12, 2025 at 10:54 AM IST

3 Min Read

विदिशा: देशभर में 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस मौके पर भक्त अपने आराध्य हनुमान भगवान की पूजा करने के लिए मंदिरों में पहुंचेंगे. अयोध्या के राम मंदिर के बाद अब विदिशा के रंगई स्थित श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमानजी महाराज का सूर्य तिलक किया जाएगा. समिति ने ट्रायल के लिए भगवान का सूर्य तिलक करके भी देखा गया था. आयोजकों का दावा है कि यह देश का पहला हनुमान मंदिर है जहां बजरंगबली का सूर्य तिलक होने जा रहा है.

500 वर्ष पुराना है हनुमान मंदिर
लगभग 500 वर्ष पुराना यह मंदिर विदिशा भोपाल मार्ग पर रंगई ग्राम में बेतवा नदी किनारे स्थित है. क्षेत्र में इस मंदिर की बहुत मान्यता है. यहां भोपाल संभाग ही नहीं दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और फिर मनोकामना पूरी होने के बाद प्रसाद चढ़ाने आते हैं.

देश में पहली बार हनुमान जी का सूर्य तिलक (ETV Bharat)

1.25 लाख राम नाम की पर्चियों से मंदिर सजा
12 फरवरी को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में विशेष साज सज्जा की जा रही है. 1.25 लाख राम नाम की पर्चियों से मंदिर को सजाया गया है. आकर्षक विधुत साज सज्जा भी की गई है. विदिशा के इस मंदिर के बाहर रास्ते को भगवा झंडियों से पाट दिया गया है. हनुमान जन्मोत्सव पर यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान है. उसी हिसाब से व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है.

lord Hanuman Surya Tilak
राम मंदिर की तर्ज पर होगा सूर्य तिलक (ETV Bharat)

थाईलैंड से पेरिस्कोप मंगाये
रंगई मंदिर सेवा समिति के सदस्य सूरज सिंह राजपूत ने बताया कि, ''हनुमान जन्मोत्सव के दिन अयोध्या के राम मंदिर की तरह इस श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में सूर्य तिलक होगा. इसके लिए optomechanical system लगाया गया है. जिसके लिए बैंकॉक, थाईलैंड से पेरिस्कोप मंगाये गए हैं. हनुमान जन्मोत्सव के ठीक दोपहर 12:00 बजे गर्भगृह में 40 फिट की दूरी से 40 फिट 2.5 इंच के पाइप से सूर्य की किरणों को लाया जाएगा.''

Dadaji Siddh Hanuman Temple Vidisha
विदिशा स्थित श्री दादाजी सिद्ध हनुमान मंदिर (ETV Bharat)
Dadaji Siddh Hanuman Temple Vidisha
1.25 लाख राम नाम की पर्चियों से मंदिर को सजाया गया (ETV Bharat)

आयोजकों का बड़ा दावा
आयोजकों का दावा है कि, अयोध्या के राम मंदिर के बाद विदिशा का श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण मंदिर पहला मंदिर होगा जहां उसी पद्धति से सूर्य तिलक किया जाएगा और इस मंदिर में यह पहली बार होगा. पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि, ''समिति द्वारा हर साल कुछ भव्य और दिव्य आयोजन किया जाता है. दादा जी महाराज सबकी रक्षा करते हैं. जो मनसे उनकी प्रार्थना करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.''

विदिशा: देशभर में 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस मौके पर भक्त अपने आराध्य हनुमान भगवान की पूजा करने के लिए मंदिरों में पहुंचेंगे. अयोध्या के राम मंदिर के बाद अब विदिशा के रंगई स्थित श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमानजी महाराज का सूर्य तिलक किया जाएगा. समिति ने ट्रायल के लिए भगवान का सूर्य तिलक करके भी देखा गया था. आयोजकों का दावा है कि यह देश का पहला हनुमान मंदिर है जहां बजरंगबली का सूर्य तिलक होने जा रहा है.

500 वर्ष पुराना है हनुमान मंदिर
लगभग 500 वर्ष पुराना यह मंदिर विदिशा भोपाल मार्ग पर रंगई ग्राम में बेतवा नदी किनारे स्थित है. क्षेत्र में इस मंदिर की बहुत मान्यता है. यहां भोपाल संभाग ही नहीं दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और फिर मनोकामना पूरी होने के बाद प्रसाद चढ़ाने आते हैं.

देश में पहली बार हनुमान जी का सूर्य तिलक (ETV Bharat)

1.25 लाख राम नाम की पर्चियों से मंदिर सजा
12 फरवरी को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में विशेष साज सज्जा की जा रही है. 1.25 लाख राम नाम की पर्चियों से मंदिर को सजाया गया है. आकर्षक विधुत साज सज्जा भी की गई है. विदिशा के इस मंदिर के बाहर रास्ते को भगवा झंडियों से पाट दिया गया है. हनुमान जन्मोत्सव पर यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान है. उसी हिसाब से व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है.

lord Hanuman Surya Tilak
राम मंदिर की तर्ज पर होगा सूर्य तिलक (ETV Bharat)

थाईलैंड से पेरिस्कोप मंगाये
रंगई मंदिर सेवा समिति के सदस्य सूरज सिंह राजपूत ने बताया कि, ''हनुमान जन्मोत्सव के दिन अयोध्या के राम मंदिर की तरह इस श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में सूर्य तिलक होगा. इसके लिए optomechanical system लगाया गया है. जिसके लिए बैंकॉक, थाईलैंड से पेरिस्कोप मंगाये गए हैं. हनुमान जन्मोत्सव के ठीक दोपहर 12:00 बजे गर्भगृह में 40 फिट की दूरी से 40 फिट 2.5 इंच के पाइप से सूर्य की किरणों को लाया जाएगा.''

Dadaji Siddh Hanuman Temple Vidisha
विदिशा स्थित श्री दादाजी सिद्ध हनुमान मंदिर (ETV Bharat)
Dadaji Siddh Hanuman Temple Vidisha
1.25 लाख राम नाम की पर्चियों से मंदिर को सजाया गया (ETV Bharat)

आयोजकों का बड़ा दावा
आयोजकों का दावा है कि, अयोध्या के राम मंदिर के बाद विदिशा का श्री दादाजी सिद्ध मनोकामना पूर्ण मंदिर पहला मंदिर होगा जहां उसी पद्धति से सूर्य तिलक किया जाएगा और इस मंदिर में यह पहली बार होगा. पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि, ''समिति द्वारा हर साल कुछ भव्य और दिव्य आयोजन किया जाता है. दादा जी महाराज सबकी रक्षा करते हैं. जो मनसे उनकी प्रार्थना करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.''

Last Updated : April 12, 2025 at 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.