लखनऊ: हनुमान जयंती पर लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर की ओर से उपवन घाट के गोमती तट किनारे गोमती की आरती की गई. इस आरती में आम जनमानस भी शामिल हुए. हनुमान जयंती के पावन मौके पर गोमती तट के किनारे रामायण और सुंदरकांड का पाठ किया गया. वहीं, गोमती आरती में शामिल भक्त भक्ति में लीन नजर आए.
मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने बताया कि कई वर्षों से इसी तरह का आयोजन गोमती तट के किनारे होता आ रहा है. उन्होंने बताया कि दिनभर रामायण का पाठ हुआ है. शाम को सुंदरकांड का पाठ हुआ. इसके बाद मां गोमती की आरती की गई. इसके पीछे उद्देश्य गोमती नदी की स्वच्छता है. हालांकि इसे लेकर नगर निगम और सरकार अच्छा काम कर रही है.
इस मौके पर ऐशबाग की किरण ने बताया कि आरती में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा. आज हनुमान महोत्सव मनाया जा रहा है. हनुमान जयंती के कारण आज की आरती बेहद खास है. वहीं, भक्त विपिन कुमार ने बताया कि हर साल यहां हनुमान जयंती पर गोमती की आरती की जाती है. यह आयोजन बेहद खास है. इस आरती में शामिल होकर उन्हें बेहद अच्छा लगता है. वहीं, आरती में शामिल हुए अन्य भक्तों की भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया रही.
ये भी पढ़ेंः CM योगी की 3.56 लाख किसानों को सौगात, गेहूं बेचने में मिली ये बड़ी राहत