ETV Bharat / state

हनुमान जयंती 2025: हरियाणा में है एशिया की सबसे ऊंची बैठे हुए हनुमान जी की मूर्ति, भक्तों का लगा रहता है जमावड़ा - HANUMAN JAYANTI 2025

फरीदाबाद में अरावली पहाड़ियों पर बनी श्री हनुमान जी की 111 फीट ऊंची मूर्ति भक्तों के आकर्षण का केंद्र है.

Hanuman Jayanti 2025
फरीदाबाद में हनुमान की मूर्ति (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 11, 2025 at 2:32 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 5:18 PM IST

3 Min Read

फरीदाबाद: श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पूरा देश बजरंगबली जी की पूजा-अर्चना में लगा हुआ है. लोग अपने घरों में या फिर मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा-पाठ करते हैं. इसी बीच आपको भी दर्शन कराते हैं, हनुमान जी की ऐसी मूर्ति के जिसे भव्य तरीके से बनाया गया है. भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी की मूर्ति फरीदाबाद में स्थित है.

श्री हनुमान जी की भव्य मूर्ति: गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित अरावली की पहाड़ियों पर बनी हनुमान जी की मूर्ति को लोग दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं. पहले इस सड़क से आने-जाने में लोगों को डर लगता था. लेकिन जब से हनुमान जी की प्रतिमा बनी है, उस दिन के बाद यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है. इस मूर्ति की ऊंचाई 111 फीट है. जो कई किलोमीटर दूर से ही दिख जाती है.

मन्नत होती है पूरी: मान्यता है कि आने वाले भक्तों को हनुमान कभी भी निराश नहीं करते. बल्कि जो उनसे सच्चे दिल से मन्नत मांगते हैं, हनुमान जी उसे जरूर पूरा करते हैं. यही वजह है कि भारत के अलग-अलग राज्यों से लोग हनुमान जी की इस मूर्ति का दर्शन करने हजारों की तादाद में पहुंचते हैं. खास तौर पर मंगलवार और शनिवार को यहां पर भक्तों की भीड़ लग जाती है.

111 फीट है मूर्ति की ऊंचाई: ईटीवी भारत से बातचीत में मंदिर के मुख्य पुजारी खेमचंद ने बताया कि इस विशाल हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण कार्य 2010 में शुरू हुआ. 2017 में यह मूर्ति बनाकर तैयार हो गई. राजस्थान से कलाकारों की एक टीम आई थी. उन्होंने इस मूर्ति का निर्माण किया. इस मूर्ति की हाइट 111 फीट है. जो पूरे भारतीय नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़ी बैठे हुए हनुमान जी की प्रतिमा है. हालांकि इसे बनाने में खर्च भी काफी आया है. लेकिन सभी लोगों ने सहयोग और दान देकर इस मूर्ति का निर्माण कराया है.

हनुमान जयंती पर होगा विशाल भंडारा (Etv Bharat)

सड़क दुर्घटनाएं हुई कम: जब से इस मूर्ति का निर्माण हुआ है, इस सड़क पर हादसे भी कम हो गए हैं. पहले आए दिन हादसे होते रहते थे. लेकिन जब से हनुमान जी यहां पर स्थापित हुए हैं, तब से यहां पर सड़क दुर्घटनाएं कम हो गई है. यहां पर सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. दिल्ली एनसीआर के तो लोग दर्शन करने आते ही रहते हैं.

हनुमान जयंती पर होगा विशाल भंडारा: उसके अलावा, भी अलग-अलग राज्यों से लोग इस विशाल रूपी हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन के लिए आते हैं. अब फरीदाबाद की पहचान भी हनुमान जी की इस मूर्ति से होने लगी है. हनुमान जयंती के अवसर पर यहां विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें लाखों लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाती है. हर साल लाखों की तादाद में भक्त यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर चमक उठेगा इन राशिवालों का भाग्य! दिन दोगुनी रात चौगुनी होगी तरक्की

ये भी पढ़ें: कब है हनुमान जयंती? नोट कर लें शुभ मुहूर्त, कर्ज मुक्ति के लिए जरूर करें ये उपाय, बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा

फरीदाबाद: श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पूरा देश बजरंगबली जी की पूजा-अर्चना में लगा हुआ है. लोग अपने घरों में या फिर मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा-पाठ करते हैं. इसी बीच आपको भी दर्शन कराते हैं, हनुमान जी की ऐसी मूर्ति के जिसे भव्य तरीके से बनाया गया है. भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी की मूर्ति फरीदाबाद में स्थित है.

श्री हनुमान जी की भव्य मूर्ति: गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित अरावली की पहाड़ियों पर बनी हनुमान जी की मूर्ति को लोग दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं. पहले इस सड़क से आने-जाने में लोगों को डर लगता था. लेकिन जब से हनुमान जी की प्रतिमा बनी है, उस दिन के बाद यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है. इस मूर्ति की ऊंचाई 111 फीट है. जो कई किलोमीटर दूर से ही दिख जाती है.

मन्नत होती है पूरी: मान्यता है कि आने वाले भक्तों को हनुमान कभी भी निराश नहीं करते. बल्कि जो उनसे सच्चे दिल से मन्नत मांगते हैं, हनुमान जी उसे जरूर पूरा करते हैं. यही वजह है कि भारत के अलग-अलग राज्यों से लोग हनुमान जी की इस मूर्ति का दर्शन करने हजारों की तादाद में पहुंचते हैं. खास तौर पर मंगलवार और शनिवार को यहां पर भक्तों की भीड़ लग जाती है.

111 फीट है मूर्ति की ऊंचाई: ईटीवी भारत से बातचीत में मंदिर के मुख्य पुजारी खेमचंद ने बताया कि इस विशाल हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण कार्य 2010 में शुरू हुआ. 2017 में यह मूर्ति बनाकर तैयार हो गई. राजस्थान से कलाकारों की एक टीम आई थी. उन्होंने इस मूर्ति का निर्माण किया. इस मूर्ति की हाइट 111 फीट है. जो पूरे भारतीय नहीं, बल्कि एशिया की सबसे बड़ी बैठे हुए हनुमान जी की प्रतिमा है. हालांकि इसे बनाने में खर्च भी काफी आया है. लेकिन सभी लोगों ने सहयोग और दान देकर इस मूर्ति का निर्माण कराया है.

हनुमान जयंती पर होगा विशाल भंडारा (Etv Bharat)

सड़क दुर्घटनाएं हुई कम: जब से इस मूर्ति का निर्माण हुआ है, इस सड़क पर हादसे भी कम हो गए हैं. पहले आए दिन हादसे होते रहते थे. लेकिन जब से हनुमान जी यहां पर स्थापित हुए हैं, तब से यहां पर सड़क दुर्घटनाएं कम हो गई है. यहां पर सच्चे मन से जो भी मन्नत मांगता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. दिल्ली एनसीआर के तो लोग दर्शन करने आते ही रहते हैं.

हनुमान जयंती पर होगा विशाल भंडारा: उसके अलावा, भी अलग-अलग राज्यों से लोग इस विशाल रूपी हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन के लिए आते हैं. अब फरीदाबाद की पहचान भी हनुमान जी की इस मूर्ति से होने लगी है. हनुमान जयंती के अवसर पर यहां विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें लाखों लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाती है. हर साल लाखों की तादाद में भक्त यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर चमक उठेगा इन राशिवालों का भाग्य! दिन दोगुनी रात चौगुनी होगी तरक्की

ये भी पढ़ें: कब है हनुमान जयंती? नोट कर लें शुभ मुहूर्त, कर्ज मुक्ति के लिए जरूर करें ये उपाय, बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा

Last Updated : April 11, 2025 at 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.