बाड़मेर: बाड़मेर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई जा रही है. मंदिरों में सुबह से शाम तक धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं. यहां तीन मंडलियां सुंदरकांड पाठ के लिए जानी जाती हैं. इनकी नि:स्वार्थ सेवा से कई लोगों को धार्मिक लाभ मिल रहा है. ये दो दशक से नि:शुल्क सुंदरकांड पाठ कर रही हैं. तीनों मंडलियां बाड़मेर के अलावा राजस्थान और देश के कई हिस्सों में भी संगीतमय सुंदरकांड पाठ करने जाती है. लोग अपने घरों, प्रतिष्ठानों या अन्य स्थानों पर शुभ कार्यों के लिए सुंदरकांड के लिए इन्हें बुलाते हैं. सुंदरकांड पाठ कराने के लिए मंडलियों की व्यस्तता के कारण कई बार लंबा इंतजार करना पड़ता है. इससे मंडलियों की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं.
पढ़ें : हनुमान जन्मोत्सव: कोयल गांव का 250 साल पुराना बाल हनुमान मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की मनोकामना -
1080 सुंदरकांड पाठ कर चुके: बाड़मेर में मंगल बालाजी परिवार ने इसकी शुरुआत 26 सितंबर 2006 को की थी. तब से इस परिवार के सदस्य हर मंगलवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर नि:शुल्क सुंदरकांड पाठ कर रहे हैं. यह परिवार अब तक 1080 सुंदरकांड पाठ कर चुका है. इस परिवार के आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और आने नई पीढ़ी को धार्मिक भक्ति भाव के बारे जागरूक करने उद्देश्य से पाठ करते हैं.
1997 में बाड़मेर में रखी नींव: इसी तरह श्री बजरंग सत्संग समिति ने लगभग वर्ष 1997 में बाड़मेर में सुंदरकांड पाठ की नींव रखी. सोहनलाल तापड़िया ने सावन में सूजेश्वर महादेव मंदिर से इसकी शुरुआत की थी. अभी उन्होंने 2458 सुंदरकांड पूरे किए. समिति की ओर से राजस्थान व अन्य राज्यों में भी सुंदरकांड पाठ किया गया. विशेष आयोजन पर शनिवार के अलावा भी पाठ करते हैं. समिति सदस्य सुधीर तापड़िया ने बताया कि समिति ने बाड़मेर में सुंदरकांड पाठ की नींव रखी. वर्तमान में 108 सदस्य हैं. शुरू से लेकर अब तक हर सप्ताह सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है.

14 वर्ष से पाठ: केसरी नंदन बालाजी परिवार भी इसी दिशा में निरंतर नि:शुल्क सुंदरकांड पाठ कर रहा है.जगदीश चंद्र बोथरा ने बताया कि केसरी नंदन बालाजी परिवार का शुभारंभ वर्ष 2011 में सफेद आकड़ा हनुमान मंदिर से हुआ था. साल के 365 दिन लोगो की मांग पर सुंदरकांड पाठ करते हैं. 14 वर्ष में अब तक 801 नि:शुल्क सुंदरकांड पाठ कर चुके हैं.

बाड़मेर में 17 साल की परंपरा, 12 घंटे हनुमान चालीसा : राम भक्त वीर हनुमान का जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगल बालाजी परिवार की ओर से वीर बालाजी मन्दिर सदर बाजार में अखण्ड संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. इस दौरान 12 घंटे हनुमान चालीसा की संगीतमय चौपाया गूंजेगा. मंगल बालाजी परिवार के प्रवक्ता तरूण सागर श्रीमाली ने बताया कि हनुमान जयंती पर शनिवार सुबह 05.15 बजे से शहर के सदर बाजार बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ, यह शाम 05:15 तक चलेगा. पूरे दिन प्रसाद वितरण होगा. मंगल बालाजी परिवार के आनन्द गुप्ता ने बताया कि 2009 में पहली बार 12 घंटे संगीतमय अखण्ड हनुमान चालीसा शुरू किया था.इस बार हम 17वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. पिछले साल 238 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया था. यह आयोजन रामस्नेही सम्प्रदाय के संत सुखराम रामस्नेही के सानिध्य में किया जा रहा है. पिछले 17 साल से मंगल बालाजी परिवार बालाजी मंदिर में अखण्ड संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ की परंपरा निभा रहा है.