जयपुर : खोले के हनुमान जी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की शुरुआत हो गई है. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खोले के हनुमानजी मंदिर में बुधवार रात को नगर निगम जयपुर हेरिटेज के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई. पदमश्री सुप्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा और उनकी टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. गुलाबो सपेरा की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया.
जयपुर के खोले के हनुमान मंदिर में चार दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. मंदिर में चार दिन तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. बुधवार रात को पदमश्री गुलाबो सपेरा की ओर से प्रस्तुतियां दी गई. गायक कलाकार सरवर मीरासी ने केसरिया बालम गीत से स्वागत किया गया. इसके बाद राजस्थानी कलाकारों ने चरी नृत्य, कथक नृत्य, भवाई नृत्य, घूमर नृत्य, कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया. खोले के हनुमानजी मंदिर की श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा और महामंत्री बीएम शर्मा ने महापौर कुसुम यादव को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.
महापौर कुसुम यादव ने कहा कि हेरिटेज नगर निगम की ओर से स्थानीय राजस्थानी कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए हेरिटेज निगम सदैव तैयार रहती है. खोले के हनुमान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की गई और रंगोली बनाई गई है. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों के बाहर विशेष सजावट और सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें. जयपुर में विश्व शांति की कामना के लिए रूसी सैलानियों ने किया हवन, हनुमान मंदिर में पूरे किए अनुष्ठान
खोले के हनुमान मंदिर में 4 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव : श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि श्री खोले के हनुमान मंदिर में चार दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव 9 से 12 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जा रहा है. पंडित राधेलाल चौबे की प्रेरणा से 12 अप्रैल को आयोजित होने वाले हनुमान जन्मोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. हनुमान जन्मोत्सव पर श्री खोले के हनुमान जी 61 किलो चांदी की पोशाक धारण करेंगे. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खोले के हनुमान मंदिर में बृह्मलीन पं. राधेलाल चौबे की प्रेरणानुसार भजन, भक्ति संध्या के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 10 अप्रैल को शाम 6 बजे भारतीय कला संस्थान के लोक कलाकार भक्ति संध्या, बृज रासलीला और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे. शुक्रवार 11 अप्रैल को शाम 6 बजे पदमश्री मुन्ना मास्टर और संपत दाधीच अपने भजनों से हनुमान भक्तों को भावविभोर करेंगे.

पढे़ं. पांडुपोल मंदिर में दर्शन के लिए यहां के निजी वाहनों को सरिस्का में मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश
108 औषधियुक्त सुगंधित जल से होगा अभिषेक : 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह 6 बजे 108 द्रव्य औषधीयुक्त जल, पंचामृत, गंगाजल से हनुमान जी का महाभिषेक किया जाएगा. ऋतु फलों से भी स्नान करवाया जाएगा. इसके बाद नवीनतम चोला चढ़ाया जाएगा. भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. 11 बजे हनुमान जी महाराज को 61 किलो चांदी की पोशाक धारण करवाई जाएगी. भक्तजनों को भगवान हनुमान जी चांदी की पोशाक में दर्शन देंगे. हनुमान जी की फूल बंगले की झांकी सजाई जाएगी. हनुमान जी को छप्पन भोग का भोग लगाया जाएगा. इसके बाद दोपहर में महाआरती की जाएगी. राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े ने भी महाआरती में शामिल होने की स्वीकृति दी है. भगवान हनुमान जी के दरबार में फलों और छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी.

शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर शाम को श्री श्याम ज्योति भजन संध्या परिवार भजनों की प्रस्तुति देंगे. हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तजनों के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से शीतल पेय, वृद्धजनों के लिए वाहन सुविधा की जाएगी. मंदिर परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा. दिल्ली रोड से मंदिर तक रंगीन रोशनी की सजावट जयपुर नगर निगम हेरिटेज की ओर से की जाएगी. हनुमान जी आज भी दुनिया में मौजूद हैं, इसलिए उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है. हनुमान जी कलयुग के देवता हैं.

कार्यक्रम में हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व चेयरमैन और पार्षद अजय यादव सहित निगम हेरिटेज के नव नियुक्त चेयरमैन मनोज मुद्गल, ज्योति चौहान, संतोष कंवर, रजत विश्नोई, पूनम शर्मा, महेंद्र पहाड़िया, भाजपा नेता पंडित सुरेश मिश्रा, पार्षद और नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे.