संभल/फिरोजाबाद/ शाहजहांपुर : हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को संभल के प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में हनुमान चालीसा का 1008 पाठ किया गया. 46 साल बाद खुले इस मंदिर में पहली बार यह पाठ किया गया. भक्तों ने बजरंगबली के जयकारे भी लगाए. वहीं फिरोजाबाद में शोभायात्रा निकाली गई. जबकि शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भक्तों को प्रसाद बांटा.
बीते साल 2024 में 14 दिसंबर को पुलिस प्रशासन ने संभल के खग्गू सराय में स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाया था. तभी से यहां पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं कार्तिकेय महादेव मंदिर में भी विशेष आयोजन हुआ.
बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े तमाम लोगों ने मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा की. विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ बजरंग दल की ओर से किया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे जिले में 51008 हनुमान चालीसा का पाठ देवालयों, शिवालयों और मंदिरों में सुबह से शुरू किया गया है.
फिरोजाबाद में निकली 150 फीट लंबी पूंछ वाले हनुमान जी की शोभायात्रा : हनुमान जयंती के मौके पर फिरोजाबाद में 150 फीट लंबी पूंछ वाले हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई. यह पूंछ हर साल बड़ी होती रहती है. भक्त इसे अपने कंधों पर रखकर 15 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. मान्यता है कि जिस भक्त को हनुमान जी की लंबी पूंछ को कंधे पर रखने का सौभाग्य मिलता है, बजरंग बली उसकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं.
यह शोभायात्रा सदर बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होती है. यमुना की तलहटी में गांव चंद्रवार स्थित पसीना वाले हनुमानजी के मंदिर पर इसका समापन होता है. आयोजक विनोद उर्फ बंटी वर्मा और नवीन कुलश्रेष्ठ ने बताया कि साल 2007 से लगातार इस शोभायात्रा का आयोजन होता चला आ रहा है. शुरुआत में हनुमान जी की पूंछ की लगाई 125 फीट थी. हर साल इसकी लंबाई में इजाफा होता है.
शाहजहांपुर में सुरेश खन्ना ने भक्तों को परोसा प्रसाद : योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. हनुमत धाम में वह हनुमान जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान लगे भंडारे में उन्होंने अपने हाथों से लोगों को प्रसाद परोसा. हनुमत धाम में सबसे ऊंची उत्तर भारत की हनुमान जी की 104 फीट की प्रतिमा लगी है. इसे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जन सहयोग से तैयार कराया है. वित्त मंत्री खुद हनुमान भक्त हैं.
यह भी पढ़ें : हनुमान जयंती; रावण की ससुराल में चमत्कारी सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर, अंग्रेजी हुकूमत में भी यहां उमड़ते थे श्रद्धालु