हमीरपुर: एक बार फिर से देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है. जिसको देखते हुए हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. फील्ड के चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी जानकारी साझा करें.
हमीरपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने बाहरी राज्यों में पांव पसार रहे कोविड-19 के मद्देनजर एडवाइजरी जारी होते ही पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं. फील्ड के मेडिकल ऑफिसर अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी जानकारी साझा करें.
एडवाइजरी में ये भी कहा गया कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसकी रिपोर्ट साझा करें. रोजाना की रिपोर्ट देने के लिए भी फील्ड अधिकारियों को कहा गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों में भी उचित प्रबंध किए गए हैं. दवाईयों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया गया है. बाहरी राज्यों में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन हिमाचल और हमीरपुर जिला में ऐसा अभी तक कोई मामला नहीं आया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने कहा, "कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता प्रबंध किए हैं. फील्ड में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बेहतर प्रबंधन करने के लिए कहा गया है. रोजाना की रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. यदि कोई कोरोना पॉजिटिव मामला आता है तो तुरंत उपचार सुनिश्चित किया जाएगा और सैंपल जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग भेजा जाएगा. ताकि पता चल सके कि कौन स्ट्रैन यहां पर है".
बता दें कि कुछ समय पहले राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड -19 को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी जारी होने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. मेडिकल कॉलेज में भी सभी इंतजाम करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है. इसके साथ ही बंद पड़े 800 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट को भी शुरू कर दिया गया है.
जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए हैं. क्षेत्रीय अस्पतालों, पीएचसी और सीएचसी में आने वाले मरीजों पर भी निगरानी रखने के लिए कहा गया है. यदि किसी मरीज में लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से जानकारी साझा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी में कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर बिलासपुर! स्वास्थ्य विभाग ने मांगी 500 अतिरिक्त टेस्ट किट