ETV Bharat / state

हमीरपुर अग्निकांड: गौशाला में लगी भीषण आग, जिंदा जली 6 भेड़-बकरियां - HAMIRPUR FIRE INCIDENT

हमीरपुर के टौणी देवी में अग्निकांड की घटना में 6 भेड़-बकरियां जिंदा जलकर मर गई.

Hamirpur Fire Incident
हमीरपुर में गौशाला में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 26, 2025 at 7:06 AM IST

2 Min Read

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया. टौणी देवी वमसन तहसील में टपरे पंचायत के गब्बा गांव में मंगलवार दोपहर को एक गौशाला में आग लग गई. जिसमें 6 भेड़-बकरियां जिंदा जल गई. इनमें एक मेंढा और 5 बकरियां शामिल हैं. अग्निकांड की ये घटना दोपहर बाद की है. ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से दो भैंस, दो कटड़े और एक भेड़ को जलने से बचा लिया गया. मौके पर पहुंची टौणी देवी पुलिस चौकी की टीम और राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का जायजा लिया. वहीं, सड़क सुविधा न होने से घटनास्थल तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई.

गब्बा गांव के स्थानीय ग्रामीण हाकम सिंह डोगरा ने बताया कि रीता देवी की गौशाला में दोपहर बाद अचानक आग लगी. जो भेड़ बकरियां सुबह चराने के लिए गौशाला से निकाली गई थी, दोपहर को उन्हें गौशाला में बांध दिया गया था. परिवार के सदस्य जब अपने घर में खाना खा रहे थे तो ग्रामीणों ने गौशाला में आग लगने को लेकर शोर मचाया. जिसके बाद जब तक दरवाजा खोला जाता 6 भेड़ बकरियां जल कर मर गई थी. हालांकि गनीमत यह रही कि दो भैंसे, दो कटड़े और एक भेड़ को जलने से बचा लिया गया.

"सूचना मिलते ही टौणी देवी पुलिस चौकी की टीम और पटवारी मौके पर पहुंच गए. नुकसान का जायजा लिया गया है. प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा. संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा." - राजेश ठाकुर, गब्बा गांव निवासी एवं जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष व HPMC डायरेक्टर

ये भी पढ़ें: ब्यास गांव में दो हफ्ते में तीसरी बार दिखें 'नागराज', सिंचाई नहर से 10 फीट लंबे किंग कोबरा का हुआ रेस्क्यू, जगंल में छोड़ा गया

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया. टौणी देवी वमसन तहसील में टपरे पंचायत के गब्बा गांव में मंगलवार दोपहर को एक गौशाला में आग लग गई. जिसमें 6 भेड़-बकरियां जिंदा जल गई. इनमें एक मेंढा और 5 बकरियां शामिल हैं. अग्निकांड की ये घटना दोपहर बाद की है. ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से दो भैंस, दो कटड़े और एक भेड़ को जलने से बचा लिया गया. मौके पर पहुंची टौणी देवी पुलिस चौकी की टीम और राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का जायजा लिया. वहीं, सड़क सुविधा न होने से घटनास्थल तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई.

गब्बा गांव के स्थानीय ग्रामीण हाकम सिंह डोगरा ने बताया कि रीता देवी की गौशाला में दोपहर बाद अचानक आग लगी. जो भेड़ बकरियां सुबह चराने के लिए गौशाला से निकाली गई थी, दोपहर को उन्हें गौशाला में बांध दिया गया था. परिवार के सदस्य जब अपने घर में खाना खा रहे थे तो ग्रामीणों ने गौशाला में आग लगने को लेकर शोर मचाया. जिसके बाद जब तक दरवाजा खोला जाता 6 भेड़ बकरियां जल कर मर गई थी. हालांकि गनीमत यह रही कि दो भैंसे, दो कटड़े और एक भेड़ को जलने से बचा लिया गया.

"सूचना मिलते ही टौणी देवी पुलिस चौकी की टीम और पटवारी मौके पर पहुंच गए. नुकसान का जायजा लिया गया है. प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा. संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा." - राजेश ठाकुर, गब्बा गांव निवासी एवं जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष व HPMC डायरेक्टर

ये भी पढ़ें: ब्यास गांव में दो हफ्ते में तीसरी बार दिखें 'नागराज', सिंचाई नहर से 10 फीट लंबे किंग कोबरा का हुआ रेस्क्यू, जगंल में छोड़ा गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.