हल्द्वानी: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) के तहत, कई बेरोजगार यूनिट लगाकर आत्मनिर्भर बनकर दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. इसी क्रम में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के फत्ताबंगर की रहने वाली दीपा लोशाली ने लघु उद्योग स्थापित किया है. जिसमें तेल, मसाला और मोटे अनाज के साथ-साथ पहाड़ी उत्पाद की यूनिट लगाई गई है. दीपा लोशाली आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ कई स्थानीय महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं.
दीपा लोशाली लघु उद्योग के माध्यम से हर साल लाखों रुपए कमा रही हैं और वो महिला उद्यमी के रूप में पहचान बना चुकी हैं. दीपा लोशाली ने बताया कि पहले वो एक निजी विद्यालय में पढ़ाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना के तहत उन्होंने 25 लाख रुपए का 25% सब्सिडी पर लोन लेकर लघुउद्योग की स्थापना की. जिससे वो आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं. यह नहीं वो अपने यूनिट में मुख्य रूप से पहाड़ के उत्पादित अनाज की पैकेजिंग करती हैं. उन्होंने अपना एक समूह भी तैयार किया है, जिसके माध्यम से महिलाएं उत्पाद को तैयार कर मार्केट में बेचती हैं. दीपा लोशाली ने बताया कि उनके यूनिट में सरसों का तेल, मसाले और सभी प्रकार का आटा तैयार किया जाता है.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लघु उद्योग की स्थापना के माध्यम से रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है. योजना के तहत लघु उद्योग के लिए अधिकतम 25 लाख रुपए का लोन दिया जाता है. 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति योजना का लाभ उठा सकता है.

लाभार्थी अपना आवेदन https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp पर ऑनलाइन कर सकता है या अपने नजदीकी जिला उद्योग केंद्र में जाकर आवेदन कर सकता है. योजना के तहत लाभार्थी को 15% से लेकर 35% तक की छूट मिलती है. इस योजना से लाभार्थी कम बोझ वाले बैंक ऋण प्राप्त कर अपना रोजगार खोल सकता है.
पढ़ें-