ETV Bharat / state

'डीजे वाले बाबू' ने थाने पहुंचाई बारात, दूल्हा-दुल्हन को भी बैठना पड़ा साथ - POLICE MADE BARAAT SIT IN THANA

ग्वालियर में डीजे की तेज आवाज को लेकर पुलिस ने बारातियों सहित दूल्हा-दुल्हन को रोक लिया, पुलिस ने डीजे संचालक खिलाफ कही कार्रवाई की बात.

Gwalior Thatipur police
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 5:28 PM IST

2 Min Read

ग्वालियर: ग्वालियर में डीजे की तेज आवाज और मस्ती ने बारातियों का मजा किरकिरा कर दिया. दूल्हा-दुल्हन को घर के बजाय थाने में बैठना पड़ा. इन हालात को देखते ही थाने के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. शादियों का सीजन चल रहा है, बारात और बराती फुल ऑन मस्ती के साथ विवाह समारोह में शामिल हो रहे हैं. लेकिन इस बीच ग्वालियर पुलिस ने पूरी बारात को थाने में बैठा लिया.

सोमवार को ग्वालियर आई थी बारात

असल में ग्वालियर के मोहनपुरा इलाके में रहने वाले हरिओम सिंह की सोमवार को शादी थी. वह ग्वालियर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित हरनामपुरा बजरिया में बारात लेकर पहुंचा था. विवाह समारोह अच्छी तरह सम्पन्न हुआ. मंगलवार को जब विदाई हुई तो धूम-धाम से डीजे पर नाचते गाते बराती वापस लौटे.

ग्वालियर पुलिस ने पूरी बारात को थाने में बैठाया (ETV Bharat)

पुलिस की समझाइश के बावजूद नहीं माने बाराती

बारात जब दुल्हन को लेकर डीजे बजाते हुए वापस जा रही थी, इसी बीच थाटीपुर पुलिस थाने से गुजरी. उसी दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर पुलिसकर्मी बाहर आए और बारातियों को समझाया कि आवाज धीमी करें. लेकिन जब बराती नहीं माने तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए डीजे जब्त कर बरातियों को पुलिस थाने में बैठा लिया.

Gwalior Thatipur police
थाटीपुर पुलिस स्टेशन में बाराती (ETV Bharat)

थाने के बाहर बैठे रहे दुल्हा-दुल्हन

इस हंगामे के बीच दूल्हा-दुल्हन भी कुछ देर तक थाने के बाहर अपनी कार में ही बैठे रहे. हालांकि लोगों की भीड़ को देखते हुए बाद में पुलिस ने डीजे पर कार्रवाई की बात कहते हुए डीजे संचालक को रोक लिया और दूल्हा-दुल्हन को रवाना कर दिया.

Gwalior Thatipur police
थाटीपुर पुलिस स्टेशन में बाराती (ETV Bharat)

पुलिस ने कहीं DJ पर कार्रवाई की बात

पूरे मामले को लेकर दूल्हे के जीजा सोवरन सिंह का कहना था "डीजे की आवाज थोड़ी तेज थी, जिसकी वजह से ये सारी परेशानी हुई." इधर पुलिस थाना थाटीपुर के थाना प्रभारी कमलकिशोर परासर का कहना है "डीजे द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया और यातायात को प्रभावित किया गया, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."

ग्वालियर: ग्वालियर में डीजे की तेज आवाज और मस्ती ने बारातियों का मजा किरकिरा कर दिया. दूल्हा-दुल्हन को घर के बजाय थाने में बैठना पड़ा. इन हालात को देखते ही थाने के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. शादियों का सीजन चल रहा है, बारात और बराती फुल ऑन मस्ती के साथ विवाह समारोह में शामिल हो रहे हैं. लेकिन इस बीच ग्वालियर पुलिस ने पूरी बारात को थाने में बैठा लिया.

सोमवार को ग्वालियर आई थी बारात

असल में ग्वालियर के मोहनपुरा इलाके में रहने वाले हरिओम सिंह की सोमवार को शादी थी. वह ग्वालियर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित हरनामपुरा बजरिया में बारात लेकर पहुंचा था. विवाह समारोह अच्छी तरह सम्पन्न हुआ. मंगलवार को जब विदाई हुई तो धूम-धाम से डीजे पर नाचते गाते बराती वापस लौटे.

ग्वालियर पुलिस ने पूरी बारात को थाने में बैठाया (ETV Bharat)

पुलिस की समझाइश के बावजूद नहीं माने बाराती

बारात जब दुल्हन को लेकर डीजे बजाते हुए वापस जा रही थी, इसी बीच थाटीपुर पुलिस थाने से गुजरी. उसी दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर पुलिसकर्मी बाहर आए और बारातियों को समझाया कि आवाज धीमी करें. लेकिन जब बराती नहीं माने तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए डीजे जब्त कर बरातियों को पुलिस थाने में बैठा लिया.

Gwalior Thatipur police
थाटीपुर पुलिस स्टेशन में बाराती (ETV Bharat)

थाने के बाहर बैठे रहे दुल्हा-दुल्हन

इस हंगामे के बीच दूल्हा-दुल्हन भी कुछ देर तक थाने के बाहर अपनी कार में ही बैठे रहे. हालांकि लोगों की भीड़ को देखते हुए बाद में पुलिस ने डीजे पर कार्रवाई की बात कहते हुए डीजे संचालक को रोक लिया और दूल्हा-दुल्हन को रवाना कर दिया.

Gwalior Thatipur police
थाटीपुर पुलिस स्टेशन में बाराती (ETV Bharat)

पुलिस ने कहीं DJ पर कार्रवाई की बात

पूरे मामले को लेकर दूल्हे के जीजा सोवरन सिंह का कहना था "डीजे की आवाज थोड़ी तेज थी, जिसकी वजह से ये सारी परेशानी हुई." इधर पुलिस थाना थाटीपुर के थाना प्रभारी कमलकिशोर परासर का कहना है "डीजे द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया और यातायात को प्रभावित किया गया, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.