ग्वालियर: ग्वालियर में डीजे की तेज आवाज और मस्ती ने बारातियों का मजा किरकिरा कर दिया. दूल्हा-दुल्हन को घर के बजाय थाने में बैठना पड़ा. इन हालात को देखते ही थाने के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. शादियों का सीजन चल रहा है, बारात और बराती फुल ऑन मस्ती के साथ विवाह समारोह में शामिल हो रहे हैं. लेकिन इस बीच ग्वालियर पुलिस ने पूरी बारात को थाने में बैठा लिया.
सोमवार को ग्वालियर आई थी बारात
असल में ग्वालियर के मोहनपुरा इलाके में रहने वाले हरिओम सिंह की सोमवार को शादी थी. वह ग्वालियर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित हरनामपुरा बजरिया में बारात लेकर पहुंचा था. विवाह समारोह अच्छी तरह सम्पन्न हुआ. मंगलवार को जब विदाई हुई तो धूम-धाम से डीजे पर नाचते गाते बराती वापस लौटे.
पुलिस की समझाइश के बावजूद नहीं माने बाराती
बारात जब दुल्हन को लेकर डीजे बजाते हुए वापस जा रही थी, इसी बीच थाटीपुर पुलिस थाने से गुजरी. उसी दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर पुलिसकर्मी बाहर आए और बारातियों को समझाया कि आवाज धीमी करें. लेकिन जब बराती नहीं माने तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए डीजे जब्त कर बरातियों को पुलिस थाने में बैठा लिया.

- घोड़ी चढ़ दुल्हन घर जानी थी बारात, दूल्हे की एक शर्त पूरी करने दौड़ी आई फोर्स
- पिता के साथ दुल्हन लेने बेटा पंख लगा उड़ा, आसमान में ताकते रहे गांव के कुंवारे
थाने के बाहर बैठे रहे दुल्हा-दुल्हन
इस हंगामे के बीच दूल्हा-दुल्हन भी कुछ देर तक थाने के बाहर अपनी कार में ही बैठे रहे. हालांकि लोगों की भीड़ को देखते हुए बाद में पुलिस ने डीजे पर कार्रवाई की बात कहते हुए डीजे संचालक को रोक लिया और दूल्हा-दुल्हन को रवाना कर दिया.

पुलिस ने कहीं DJ पर कार्रवाई की बात
पूरे मामले को लेकर दूल्हे के जीजा सोवरन सिंह का कहना था "डीजे की आवाज थोड़ी तेज थी, जिसकी वजह से ये सारी परेशानी हुई." इधर पुलिस थाना थाटीपुर के थाना प्रभारी कमलकिशोर परासर का कहना है "डीजे द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया और यातायात को प्रभावित किया गया, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."