ग्वालियर: जिले के पॉश इलाके में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने रविवार रात को एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन पर देह व्यापार में शामिल होने का आरोप है. हालांकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा है. मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं.
कमरों में संदिग्ध हालत में मिले लड़के और लड़कियां
दरअसल, रविवार रात को सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस पर पुलिस के द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई. जब पुलिस ने गेस्ट हाउस के कमरे खुलवाए तो अंदर का नजारा देखकर चौंक गई. दो कमरों में पुलिस को दो युवक युवतियों के साथ संदिग्ध हालत में मिले. साथ ही अन्य कमरे में नेपाल, पश्चिम बंगाल सहित उत्तर प्रदेश की युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं. पुलिस ने दो लड़कों और एक नेपाली युवती को देह व्यापार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य युवतियों को छोड़ दिया गया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लाल चंदानी ने कहा, "पिछले कुछ समय से लगातार यह सूचना मिल रही थी कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में मौजूद एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का संचालन हो रहा है. सूचना की पुष्टि करने के लिए पुलिस ने एक बंदे को ग्राहक बनाकर एक गेस्ट हाउस में भेजा. जिसमें सूचना सही पाया गया. जिसके बाद पुलिस की 3 टीमें होटल को घेरकर दबिश दी."
विदेशी लड़की संभालती थी रिसेप्शन
पुलिस अधीक्षक लालचंदानी ने आगे कहा, "गेस्ट हाउस में मौजूद युवतियों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ से पता चला कि युवतियां विभिन्न राज्यों की निवासी हैं. जिन्हें गेस्ट हाउस संचालक दीपक शर्मा के द्वारा देह व्यापार करने के लिए लाया गया था. इसमें शामिल एक नेपाली युवती दीपक की गैरमौजूदगी में ग्राहकों से डील और रिसेप्शन संभालती थी.
- विजयनगर में स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश, पुलिस को इस हालत में मिले जोड़े
- स्पा सेंटर की डर्टी पिक्चर! रीवा में लड़कियों से कराया जाता था गंदा काम, ऐसे खुला राज
पुलिस ने देह व्यापार अधिनियम के तहत गेस्ट हाउस संचालक दीपक शर्मा, नेपाली महिला और दो ग्राहक नीरज वर्मा सहित सौरभ वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए देह व्यापार में धकेली गई लड़कियों को छोड़ दिया है. गेस्ट हाउस संचालक और मुख्य आरोपी दीपक शर्मा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.