ग्वालियर : ग्वालियर चंबल अंचल, भिंड मुरैना में परीक्षा के दौरान नकल की आपने कई खबरें सुनी होंगी पर ये मामला काफी चौंकाने वाला है. दरअसल, ग्वालियर से नर्सिंग के छात्रों की नकल का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो नर्सिंग के छात्र ढाबे पर बैठकर परीक्षा देते नजर आते हैं. इस दौरान दोनों छात्र बेफिक्र होकर मोबाइल से आंसर लिखते नजर आते हैं.
छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष ने नकल करते पकड़ा
असल में इन दिनों जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के GNM कोर्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं. विश्वविद्यालय से संबंधित ग्वालियर के कॉलेजों में भी कई नर्सिंग छात्र इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से ऐसे ही दो छात्र ग्वालियर और मुरैना के बीच बने एक ढाबे पर बैठकर खुलेआम नकल करते पाए गए, जिनका वीडियो खुद नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह गुर्जर ने बनाया है.
मोबाइल देखकर छात्र भर रहे थे कॉपी
भूपेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को जब वे मुरैना से ग्वालियर आ रहे थे, इसी दौरान रास्ते में एक ढाबे पर एप्रन पहने दो छात्र नजर आए. जब वह नजदीक गए तो उन्हें माजरा समझ आ गया. उन्होंने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. उन्होंने दोनों छात्रों को जीएनएम द्वितीय और तृतीय वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा देते पकड़ लिया. दोनों ही छात्र ढाबे पर एक टेबल पर बैठकर मोबाइल फोन देखकर परीक्षा दे रहे थे.
दलाल ने किया था पूरा इंतजाम
नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष ने छात्रों से सवाल भी किया कि आखिर तुम्हें कॉलेजों में जगह नहीं मिली जो यहां बैठकर प्रैक्टिकल देने पड़ रहे हैं? जिस पर छात्रों ने उन्हें बताया कि किसी दलाल के जरिए उन्हें कॉलेज में एडमिशन मिला था. वे कभी कॉलेज गए ही नहीं, हर बार ऐसे ही परीक्षा पूरी हो जाती है. दलाल ने उन्हें ढाबे पर छोड़ा था और ये कॉपियां लिखने के लिए दे दी थीं.
यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर मिली भगत का आरोप
नर्सिंग छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा, " इस तरह नकल के मामले न सिर्फ छात्रों का जीवन बर्बाद कर रहे हैं बल्कि भविष्य में नर्सिंग स्टाफ की कार्यकुशलता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं क्योंकि अगर नकल से पास होकर छात्र स्वास्थ्य सेवाओं में जाएंगे तो इसका क्या असर होगा आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं." उन्होंने जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा, "दलाल और नकल माफियाओं की मिलीभगत से पूरे MP में नर्सिंग शिक्षा में जहर घोला जा रहा है. नकल माफियाओं के साथ ही ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई होना चाहिए क्योंकि बिना साठगांठ इस तरह के हालात बन ही नहीं सकते ." उन्होंने जल्द ही भोपाल में मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करने की बात भी कही है.