ग्वालियर: जिले में एक बार फिर आग का तांडव मचा हुआ है. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग एरिया में खड़े एक ट्रक में अचानक आग लगी और देखते ही देखते कई दुकानें भी इस आग की चपेट में आकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.
ट्रक में लगी आग तेज़ी से दुकानों में भी फैली
बताया जा रहा है कि शाम करीब 5 बजे के आसपास ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट बिजनिस हब ट्रांसपोर्ट नगर में अचानक ही माल से भरे एक ट्रक में आग धधक उठी. कोई कुछ समझता उससे पहले ही आग इतना तेजी से फैली की उसने ट्रक के आसपास बनी दुकानों को भी चपेट में ले लिया. इस दौरान लोगों और व्यापारियों ने आग बुझाने के प्रयास करते हुए दमकल विभाग को भी सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही पहुंच गया दमकल दस्ता
निगम कमिश्नर संघ प्रिय ने बताया कि "सूचना मिलते ही नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर और दमकल प्रभारी सतपाल सिंह भी मौके पर तीन फायर ब्रिगेड लेकर पहुंचे. आग बुझाने का काम जारी है. नुकसान का आंकलन तो फिलहाल नहीं किया जा सकता, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी दमकल विभाग ने कर रखी थी."

- मंडला में किसानों के सपने हुए स्वाहा, 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख
- आग ने मचाया तांडव, 500 एकड़ में फैली लपटें, 200 किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत तब बुझी आग
बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करना पड़ी. हालांकि तीन घंटें की मेहनत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. निगम कमिश्नर के मुताबिक ये आग ट्रकों में वायरिंग शॉर्ट होने से भड़की थी, लेकिन अब हालात काबू में हैं. साथ ही अच्छी बात रही की हादसे में किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई.