ग्वालियर: सोशल मीडिया पर हाईलाइट होने के लिए आजकल यूथ खतरनाक रास्ते अपना रहे हैं. ग्वालियर में ट्रैफ़िक नियमों को ताक पर रखकर जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों का वीडियो सामने आया है. एक युवक दौड़ती कार की छत पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट करते हुए रील बना रहा है. दूसरा युवक कार की खिड़की पर ऐसा लटका है जैसे मानो उसे अपनी जान की परवाह ही नहीं है. इस कार के पीछे चल रहे वाहनचालकों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब इन युवकों को पुलिस सबक सिखाएगी.
खुद के साथ ही अन्य लोगों की जान से खिलवाड़
गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाना आम बात हो चुकी है. अब लोग जानलेवा और खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दो युवक चलती कार पर स्टंट कर रहे हैं. एक युवक कार की खिड़की पर लटका हुआ और और दूसरा कार की छत पर खड़ा है. यह घटना ग्वालियर के शीतला माता मंदिर रोड की है, जहां कुछ युवक एक कार में सवार थे. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ये युवक इस स्टंट के ज़रिए रील बना रहे थे.



- रील के चक्कर में डैम में बाइक समेत कूदा, फिर पुलिस ने बनाया दूसरा वीडियो
- वीआईपी रोड पर स्टंटबाजी करने वालों का पुलिस ने उतारा भूत, युवती की भी तलाश
कार नंबर के आधार पर होगी कार्रवाई
जाहिर है दौड़ते वाहन पर इस तरह का स्टंट करना ना सिर्फ ट्रैफिक नियमों की सख्त अवहेलना है, बल्कि जान जोखिम में डालने वाला भी है. ऐसे में खुद भी हादसे का शिकार हो सकते हैं और लोगों को भी हादसे का शिकाार कर सकते हैं. झांसी रोड थाना पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है "इस प्रकार के खतरनाक स्टंट किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. कार सवार युवकों और कार चालक की जानकारी जुटाई जा रही है. कार नंबर के आधार पर इन्हें पकड़ा जाएगा."